26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा पहलू, राहुल गांधी का गहलोत और पायलट को ये सियासी संदेश

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा ' के साथ राजस्थान में प्रवेश कर चुके हैं

Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Dec 04, 2022

जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा ‘ के साथ राजस्थान में प्रवेश कर चुके हैं और यहां पर झालावाड़ के चंवली गांव में आयोजित समारोह में उनका जोरदार स्वागत किया गया। राहुल गांधी ने सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ मंच पर कालबेलिया और सहरिया नृत्य कार्यक्रम के बीच डांस करके ये संदेश भी दे दिया कि राजस्थान में वे दोनों नेताओं को साथ लेकर ही आगे बढेंगे। डांस के दौरान गहलोत और पायलट ने एक दूसरे के साथ हाथ पकडे हुए थे। इससे पहले वे गहलोत और पायलट को एसेट भी बता चुके है। ऐसे में ये साफ दिख रहा हैं कि राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गहलोत और पायलट की एक साथ राहुल के संग जुगलबंदी दिखेगी।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि कन्याकुमारी से ये यात्रा शुरू की गई थी और अब तक 2300 किमी से ज्यादा चल चुके है। पहले ये कहा कहा जाता था कि दक्षिण में यात्रस सफल होगी लेकिन हिन्दी बैल्ट में फेल होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एमपी में अब तक की सबसे शानदार यात्रा निकाली गई है। राहुल गांधी ने कहा कि मैनें कमलनाथ को कहा था कि वे महाराष्ट्र को पीछे नहीं कर पाओगे लेकिन उन्होंने ऐसा कर दिया। अब राजस्थान को ये चैलेंज दिया गया है। हिंदुस्तान की जनता ने हमारी यात्रा को खूब प्यार दिया है। सीएम अशोक गहलोत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम मध्यप्रदेश से भी शानदार यात्रा राजस्थान में निकालेंगे। ये ऐतिहासिक होगी। देश में नफरत के माहौल को खत्म करने के लिए राहुल गांधी ये यह यात्रा निकाल रहे है।

कल सुबह यात्रा की शुरूआत:
आज यात्रा का विश्राम स्थल चंवली गांव में खेतों में रहेगा। यात्रियों के रूकने और भोजन की व्यवस्था यहीं की गई है। सोमवार सुबह छह बजे से यात्रा की औपचारिक शुरूआत झालावाड़ के काली तलाई स्थल से होगी। यात्रा छह जिलों से गुजरेगी और 18 विधानसभा इलाके भी इस दौरान आएंगे। यात्रा में 521 किलोमीटर का पैदल सफर किया जाएगा। 21 दिसंबर तक यात्रा राजस्थान में रहेगी। इसके बाद अलवर से हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी।

लोगों से मुलाकात और बातचीत भी:
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पैदल चलने के दौरान लोगों से मुलाकात कर बातचीत करेंगे। दोपहर में लंच किया जाएगा। इसमें अलग अलग व्यवस्था रहेगी। इनमें राहुल गांधी के साथ सीनियर नेता मौजूद रहेंगे और बाकी व्यवस्था पूरी यात्रा के दौरान रहने वाले यात्रियों के लिए की जाएगी। राहुल गांधी लंच के बाद थोड़ा आराम करेंगे और फिर यात्रा शुरू करेंगे। रात्रि विश्राम के लिए खेतों में कंटेनर बना दिए गए है। राहुल गांधी के कंटेनर में बेड और अटैच बाथरूम है।

मंदिर दर्शन भी करेंगे राहुल:
राहुल अपनी इस यात्रा के दौरान आने वाले बड़े मंदिरों में भी जाएंगे। मंदिर दर्शन करके कांग्रेस अपनी अलग छवि दिखाने की कोशिश करेगी। गणेश मंदिर के साथ ही हनुमान मंदिरों में दर्शन कर आर्शीवाद लेंगे। राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल और ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना भी की थी और तिलक लगाकर मोदी सरकार पर जनसभा में हमले भी साधे थे।

https://youtu.be/7pv2TwjKhjg