30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kuldeep Jhagina: कुलदीप जघीना हत्याकांड का सीसीटीवी आया सामने, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

Gangster Kuldeep Jhagina Murder : न पुलिस का डर न कोई चिंता...सिर्फ कुलदीप था निशाना, दो मिनट के अंदर हत्या कर भागे, रोडवेज बस रुकते ही सवारियां भागी, बस के गेट व खिड़कियों में से की फायरिंग, हत्याकांड के छह दिन बाद सामने आई सीसीटीवी फुटेज

less than 1 minute read
Google source verification
Kuldeep Jhagina

जयपुर। गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड की सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग सामने आई है। इसमें बदमाश आमोली टोल प्लाजा पर रोडवेज बस के रुकते ही बस के बाहर से ही कुलदीप जघीना पर अंधाधुंध फायरिंग करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं एक महिला भी फायरिंग होते ही बाहर निकली है। इसे भी बदमाशों ने ही बस से बाहर निकाला है। बाकी फुटेज में दिख रहे बदमाश 315 बोर के कट्टे जैसे अवैध हथियार से फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं।

घटना 12 जुलाई 2023 को दोपहर 11 बजकर 56 मिनट की है। बदमाश करीब दो मिनट के अंदर हत्या करने के बाद अवैध हथियारों से हत्या करने के बाद हथियारों को लहराते हुए आसानी से निकल जाते हैं। बदमाशों ने पुलिस के मौके पर होने के बाद भी बड़े ही आराम से घटना को अंजाम दिया था।

फुटेज के अनुसार घटनाक्रम
-11.55 बजे बस आकर रुकी, एक महिला बस उतरी और साइड में खड़ी हो गई।
-11.56 बजे बदमाश बस में घुसे और फायरिंग कर अचानक बाहर निकले। बस चलने लगी तो बदमाश नीचे उतरे और बस के गेट से फायरिंग करने लगे। यात्री खिड़कियों से कूदकर भागने लगे। दो बदमाश देशी कट्टे से बस के गेट व एक बदमाश बस की खिड़कियों से फायर करता रहा। हथियार एक बदमाश काले रंग के बैग में रखकर लाया था।
-11.57 मिनट पर बदमाश वारदात करने के बाद पहले कुलदीप मरा है या नहीं, यह पता किया। इसके बाद आराम से भाग गए।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग