
जयपुर। गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड की सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग सामने आई है। इसमें बदमाश आमोली टोल प्लाजा पर रोडवेज बस के रुकते ही बस के बाहर से ही कुलदीप जघीना पर अंधाधुंध फायरिंग करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं एक महिला भी फायरिंग होते ही बाहर निकली है। इसे भी बदमाशों ने ही बस से बाहर निकाला है। बाकी फुटेज में दिख रहे बदमाश 315 बोर के कट्टे जैसे अवैध हथियार से फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं।
घटना 12 जुलाई 2023 को दोपहर 11 बजकर 56 मिनट की है। बदमाश करीब दो मिनट के अंदर हत्या करने के बाद अवैध हथियारों से हत्या करने के बाद हथियारों को लहराते हुए आसानी से निकल जाते हैं। बदमाशों ने पुलिस के मौके पर होने के बाद भी बड़े ही आराम से घटना को अंजाम दिया था।
फुटेज के अनुसार घटनाक्रम
-11.55 बजे बस आकर रुकी, एक महिला बस उतरी और साइड में खड़ी हो गई।
-11.56 बजे बदमाश बस में घुसे और फायरिंग कर अचानक बाहर निकले। बस चलने लगी तो बदमाश नीचे उतरे और बस के गेट से फायरिंग करने लगे। यात्री खिड़कियों से कूदकर भागने लगे। दो बदमाश देशी कट्टे से बस के गेट व एक बदमाश बस की खिड़कियों से फायर करता रहा। हथियार एक बदमाश काले रंग के बैग में रखकर लाया था।
-11.57 मिनट पर बदमाश वारदात करने के बाद पहले कुलदीप मरा है या नहीं, यह पता किया। इसके बाद आराम से भाग गए।
Published on:
17 Jul 2023 10:48 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
