
Bharatpur Murder Case Video: भरतपुर जिले के बयाना के सदर थाने के गांव अड्डा में बुधवार सुबह छोटे भाई ने बड़े भाई की ट्रैक्टर से आठ बार कुचल कर हत्या कर दी। हत्या इतनी निर्दयता से की गई कि वहां लोग घटना का वीडियो बनाते रहे और मृतक के परिजन वहां खड़े होकर देखते रहे। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मृतक के छोटे भाई दामोदर उर्फ दामो गुर्जर को हिरासत में लिया है। हत्या की वजह पड़ोसियों को हत्या के केस में फंसाने की बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार अड्डा गांव के बहादुर गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर दो पक्षों के बीच पिछले कुछ समय से सरकारी रास्ते से ट्रैक्टर निकालने की बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर सुबह करीब आठ बजे दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों ने एक- दूसरे के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर पथराव कर दिया। इसमें दोनों पक्षों की महिलाएं भी शामिल थी।
झगड़े में घायल 12 लोगों को बयाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एएसपी ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि झगड़े के कुछ देर बाद बहादुर पक्ष वापस चला गया। इसके बाद अतर सिंह के छोटे बेटे दामो उर्फ दामोदर गुर्जर ने साजिश रचते हुए अपने बड़े भाई निरपत गुर्जर (30) को जमीन पर गिराकर उसे ट्रैक्टर से कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
कपड़े बदले और पड़ोसियों पर लगाता रहा आरोप
एएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि घटना के बाद वायरल हुए वीडियो और मौके पर जाकर स्थानीय ग्रामीणों से गोपनीय जानकारी की गई। इसमें सामने आया कि वीडियो में ट्रेक्टर चला रहा शख्स मृतक निरपत का छोटा भाई दामोदर गुर्जर है। घटना के समय ट्रेक्टर चलाते समय दामोदर ने अलग शर्ट पहनी हुई थी, लेकिन पेंट सेम था। इइसने घटना के बाद शर्ट को चेंज कर घर में ही छुपा दिया था। जिसे बरामद कर लिया गया है। पूछताछ के लिए दामोदर को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इससे पहले कपड़े बदलकर वह पड़ोसियों पर ही हत्या का आरोप लगाता रहा।
क्रूरता...आठ बार चढ़ाया ट्रेक्टर, फिर भी नहीं माना
पुलिस के अनुसार आरोपी दामो उर्फ दामोदर ने बड़े भाई निरपत गुर्जर पर गुस्से में पहले ट्रेक्टर चढ़ाया। उसने आठ बार आगे-पीछे कर भाई पर ट्रेक्टर चढ़ाया। उसके पिता ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद उसकी बहन व अन्य परिजन तमाशा देखते रहे, बल्कि जिन पड़ोसियों से झगड़ा चल रहा था, उन्होंने वीडियो बनाया तो उन पर चाची व बहन ने पथराव किया।
Published on:
25 Oct 2023 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
