शहर में जलसंकट के हालात से निपटने के लिए वाटर टे्रन सोमवार रात ग्यारह बजे नसीराबाद से चलकर मंगलवार सुबह भीलवाड़ा पहुंची। 50 वैगन लेकर आई टे्रन में 25 लाख लीटर पानी आया।
उसके बाद उसे जलदाय विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में रेलवे स्टेशन परिसर में बने हौद में खाली करवाया गया तथा उसे सिंधु नगर स्थित टंकी में पहुंचाया गया।
नसीराबाद से रवाना होकर वाटर सुबह 6.15 बजे भीलवाड़ा पहुंची । वॉटर ट्रेन के भीलवाड़ा पहुंचने पर जलदाय विभाग व रेल कर्मियों ने वाटर ट्रेन चालक का गर्मजोशी से स्वागत किया।