20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में बड़ा हादसा: ताजिया दफनाने जाते समय तीन युवकों की मौत, आक्रोशित लोगों ने की नारेबाजी

धौलपुर में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ।

2 min read
Google source verification
राजस्थान में ताजिया दफनाने जाते समय हुआ बड़ा हादसा, तीन युवकों की मौत

राजस्थान में ताजिया दफनाने जाते समय हुआ बड़ा हादसा, तीन युवकों की मौत

जयपुर। धौलपुर में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। ताजिया दफनाने जाते समय चार युवकों को करंट लगा। 11 हजार केवी की लाइन के ताजिए के टकराने की वजह से करंट लगा। ताजिया करंट की चपेट में आ गया। जिसकी वजह से ताजिए के साथ चार युवकों को भयंकर करंट लगा। करंट लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान तीन युवकों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मामला शेरगढ़ किले के पास का है। जहां रविवार सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ। इस समय चार युवक अपने कंधे पर ताजिये को दफनाने के लिए लेकर जा रहे थे। इस्लामपुरा का पंचायती ताजिया कर्बला ले जा रहे थे ।ताजिया लेकर जाते समय उपर की तरफ से 11 हजार केवी की लाइन गुजर रही थी। ताजिये की उंचाई ज्यादा होने के कारण वह बिजली लाइन के संपर्क में आ गया। इस कारण ताजिये में करंट आने से चारों युवक करंट की चपेट में आ गए।

हादसे में इस्लामपुरा और शैतान पुरा के रहने वाले युवक मूवीन (25) पुत्र दिलशान, अनवर (19) पुत्र मुनव्वर, रिहान (18) पुत्र साबिर और वसीम (18) पुत्र दिलशाद करंट की चपेट में आ गए। इनमें से तीन युवकों की मौत हो गई। एक युवक का गंभीर हालात में अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हादसे के बाद फूटा लोगों का गुस्सा...

करंट की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। घटना के बाद शहर के चौराहें पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई है। लोगों की ओर से प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।