राजस्थान (Rajasthan) में कल सरकारी भर्ती(Government Recruitment) परीक्षा आयोजित हो रही है। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। ऐसे में पेपर लीक(Paper Leak) का खौफ नई सरकार (CM Bhajan Lal Sharma) को भी सताने लगा है। जिसे लेकर नई सरकार भी पुरानी सरकार की राह पर चल पड़ी है। कल परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद (internet shutdown) रहेगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC) की नए साल में भर्ती परीक्षाओं की शुरुआत 7 जनवरी यानी कल से होगी।