31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News: सड़क दुर्घटना में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की कार का एक्सीडेंट, पत्नी चित्रा की मौके पर ही मौत

Manvendra Singh Car Accident News : नौगांवा (अलवर)। दिल्ली से जयपुर जाते समय दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर मंगलवार शाम गाड़ी का संतुलन बिगडऩे से हुई दुर्घटना में पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह व उनके पुत्र सहित तीन घायल हो गए तथा मानवेन्द्र सिंह की पत्नी चित्रासिंह की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Manvendra Singh Car Accident News

Breaking News: सड़क दुर्घटना में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की कार का एक्सीडेंट, पत्नी चित्रा की मौके पर ही मौत

Manvendra Singh Car Accident News : नौगांवा (अलवर)। दिल्ली से जयपुर जाते समय दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर मंगलवार शाम गाड़ी का संतुलन बिगडऩे से हुई दुर्घटना में पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह व उनके पुत्र सहित तीन घायल हो गए तथा मानवेन्द्र सिंह की पत्नी चित्रासिंह की मौत हो गई। नौगांवा थाना प्रभारी नेकीराम ने बताया कि मानवेन्द्र सिंह अपने बेटे और पत्नी के साथ दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से दिल्ली से जयपुर जा रहे थे कि नौगांवा थाना क्षेत्र के गांव खूशपुरी के पास पिलर नम्बर 82.8 के पास उनकी गाड़ी असंतुलित होकर रोड के बीचोंबीच डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें सवार मानवेन्द्र सिंह की पत्नी चित्रा की मौत हो गई, वहीं गाड़ी में सवार मानवेन्द्र सिंह एवं उनके बेटे हमीर सिंह घायल हो गए।

दुर्घटना में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में पूर्व सांसद के सीने की पसली टूट गई है। उनके बेटे हमीर हाथ और नाम में फ्रेक्चर हुआ है, जबकि कार चालक भी गंभीर रूप से घायल है। गाड़ी मानवेंद्र सिंह चला रहे थे। पत्नी साथ में बैठी थी। पुत्र और ड्राइवर कार की पिछली सीट पर बैठे हुए थे।

घायलों को तुरन्त एम्बुलेन्स से अलवर के लिए रैफर किया गया। फिलहाल अलवर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में घायलों को भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना के बाद अस्पताल में पुलिस प्रशासन के अलावा भाजपा व कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी पहुंचे।

Story Loader