31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार की इस योजना में हुआ बड़ा बदलाव, अब 2 किस्त में मिलेंगे रुपए

Changes In PMMVY: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। अब इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 5 हजार रुपए की राशि 2 किस्तों में मिलेगी। यदि दूसरी बार बेटी होती है, तो उन्हें 1 हजार रुपए की अतिरिक्त राशि मिलेगी। आशा और एएनएम गर्भवती महिलाएं स्मार्ट फोन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेगी

2 min read
Google source verification
rajasthan_govt_yojana_2024.jpg

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Update: इसकी धनराशि का उपयोग गर्भवती अपने स्वस्थ्य प्रसव और खानपान में व्यय करेगी। इसके साथ ही अब आशा और एएनएम गर्भवती महिलाओं का विवरण अपने स्मार्ट फोन में आनलाइन ही आवेदन लाभार्थी के घर जाकर करेंगी। जिससे उनको कोई परेशानी न हो। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2017 में शुरू हुई थी। योजना में पहले तीन किस्तों में पहली और दूसरी बार मां बनने वाली महिलाओं को पांच हजार रुपए दिए जाते थे ताकि गर्भवती महिलाएं समय-समय पर जांच कराने के साथ ही पौष्टिक आहार ले सकें। अब इस योजना में बदलाव किया है। जिसके तहत अब लाभार्थियों को तीन किस्तों में नहीं बल्कि दो किस्तों में पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। योजना में मजदूर वर्ग की महिलाओं को राहत देने का प्रयास किया है। अब सरकार के निर्देश पर लाभार्थियों को मिलने वाली धनराशि को दो किस्तों में कर दिया है। पहली बार 3 हजार व दूसरी बार 2 हजार दिया जाएगा। यह धनराशि गर्भवती महिलाओं के बैंक खाते में सीधी भेजी जाएगी।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में बेटियों को मिलेगा प्रोत्साहन
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.सतीश अग्रवाल ने बताया कि बालिका प्रोत्साहन को लेकर सरकार ने पहल की है। महिलाओं को प्रथम प्रसव पर मातृ वंदना योजना की सहायता राशि का लाभ दिया जाएगा। दूसरी संतान में केवल कन्या होने पर दुबारा 6 हजार योजना के तहत लाभ मिलेगा। यह राशि प्रसव के 9 माह तक यानी 270 दिन तक दी जानी है।
यह भी पढ़ें : Govt Job Vacancy: RPSC ने इस विभाग में निकाली सैकड़ों पदों पर भर्ती, 18 से 40 साल के कैंडिडेट ऐसे करें Online Apply

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में इनका कहना है...
लाभार्थियों का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सभी कार्यकर्ता घर जाकर लाभार्थियों से आवेदन करा रही है। पंजीकरण कराने वाली लाभार्थी महिलाओं को धनराशि भेजी जा रही है।
—सतपाल यादव, सीडीपीओ कोटपूतली
यह भी पढ़ें : बोर्ड ने जारी की कटऑफ, इतने नंबर आने पर स्टूडेंट्स को मिलेंगे 51000 तक के पुरस्कार


प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में बैंक खाते में पहुंच रही सीधे राशि
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना योजना में बदलाव होने के बाद विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रशिक्षित कर दिया है। इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर लाभार्थियों के पंजीकरण किए है। जिसको राशि भेजी जा रही है। लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में राशि पहुंचती है। ताकि पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा किया जा सकें।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण
योजना में पहले लाभार्थियों को ई-मित्र केंद्र पर आवेदन कराना होता था। अब गांवों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सूचना मिलते ही वह लाभार्थी के घर पहुंचकर अपने स्मार्ट फोन से ऑनलाइन आवेदन करेंगी। उन्हें विभाग से आईडी पासवर्ड मुहैया करवाया गया है। जिससे वह घर पर जाकर आवेदन कर सकती है। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया है।

Story Loader