जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की ओर से 12 मई से अजमेर रोड स्थित एलिवेटेड रोड का नवीनीकरण कार्य शुरू किया गया है।
Traffic System in Jaipur: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की ओर से 12 मई से अजमेर रोड स्थित एलिवेटेड रोड का नवीनीकरण कार्य शुरू किया गया है। यह कार्य अजमेर पुलिया से पुरानी चुंगी मजार और अजमेर पुलिया से श्याम नगर सब्जी मंडी तक दोनों ओर की एलिवेटेड सड़कों पर किया जाएगा। इसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किए गए हैं।
जेडीए के अनुसार एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य का एक हिस्सा 15 दिन में पूरा करने का लक्ष्य है। दूसरा हिस्सा, मिशन कंपाउंड से श्याम नगर सब्जी मंडी तक, इसके बाद शुरू होगा। यानी अगले एक महीने तक अजमेर रोड पर ट्रैफिक बाधित रहेगा। ऐसे में बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन की सख्त जरूरत है ताकि मुख्य सड़क से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को राहत मिल सके।
इस चरण में निर्माण नगर से जयपुर आने वाली एलिवेटेड रोड पर नवीनीकरण कार्य होगा। निर्माण नगर एलिवेटेड चढ़ते समय डिवाइडर लगाकर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
बस और हल्के लोडिंग वाहन एलिवेटेड रोड के नीचे से पुरानी चुंगी, विजय द्वार, झारखंड मोड़ होते हुए हसनपुरा पीडब्ल्यूडी चौराहे से शहर की ओर आ सकेंगे।
अन्य सामान्य वाहन भी इसी रूट से सोडाला होते हुए गंतव्य पर जा सकेंगे।
फेज-2 (पहला चरण): संजय टर्न से भारत जोड़ो सेतू (टी-पॉइंट, सोडाला)
इस दौरान अजमेर की ओर जाने वाला एलिवेटेड मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा।
बसें व हल्के लोडिंग वाहन नाटाणियों का चौराहा - पीडब्ल्यूडी चौराहा-हसनपुरा - झारखंड मोड़ होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
सामान्य यातायात नाटाणियों का चौराहा-4 नंबर डिस्पेंसरी-सोडाला-न्यू सांगानेर रोड से होकर गुजर सकेगा।
फेज-2 (दूसरा चरण): भारत जोड़ो सेतू से श्याम नगर सब्ज़ी मंडी
इस हिस्से में कार्य दो भागों में बांटकर किया जाएगा।
आधे भाग पर यातायात को समानांतर रूप से जारी रखते हुए सड़क मरम्मत की जाएगी।