5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, अब 2 से 3 हजार चुकाने पड़ेंगे: जानें क्यों?

राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को अब 2 से 3 हजार रुपए चुकाने पड़ेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर शहर में 20 से 30 प्रतिशत बिजली उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने बिजली के भारी भरकम बिल से राहत पाने के लिए अपने घर की छत पर 6 से 8 किलोवाट क्षमता के सौर उर्जा संयंत्र लगा रखे हैं। मई-जून में संयंत्र से बिजली का खूब उत्पादन हुआ। घर के सभी बिजली उपकरण उपयोग में लेने पर भी बिल शून्य आया। लेकिन अब बीते दो महीने से सूरज बादलों की ओट में छिपा है और घरों में लगे इन संयंत्र से नाम मात्र की बिजली बन रही है। उपभोक्ताओं को अब बिजली के बिल के तौर पर 2 से 3 हजार रुपए चुकाने पड़ रहे हैं।

1 किलोवाट के संयंत्र से बनती है 4 यूनिट बिजली

बिजली इंजीनियरों के अनुसार आसमान साफ होने की स्थिति में एक किलोवाट क्षमता के संयंत्र से 4 यूनिट बिजली बनती है। लेकिन दो महीने से बारिश का दौर है और आसमान में बादल छाए रहते हैं। ऐसे में 4 की जगह 2 यूनिट से भी कम बिजली का उत्पादन हो रहा है। ऐसे में संयत्र से बिजली का निर्यात कम और आयात ज्यादा हो रहा है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अब इनको नहीं मिलेगा फ्री गेहूं! भजनलाल सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जानें

आयात-निर्यात में आया अंतर

बिजली कम बन रही है और घरों में बिजली के उपकरण गर्मी के हिसाब से ही चल रहे हैं। ऐसे में जहां मई-जून में बिजली का बिल शून्य में आ रहा था। वहीं, अब बिलों में निर्यात और आयात के गुणाभाग के बाद 2 से 3 हजार रुपए उपभोक्ता को चुकाने पड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, इस योजना का हर्जाना वसूलेगी भजनलाल सरकार