11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान में ग्राम पंचायतों के लिए बड़ी खबर, आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए लगेंगे शिविर

राजस्थान सरकार की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 24 जून से 9 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा।

rajasthan govt
Photo -Patrika

Rajasthan Gram Panchayat: राजस्थान सरकार की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 24 जून से 9 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत ग्राम पंचायतों में आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों को लेकर एसडीएम संजीव कुमार खेदड़ ने शिविर प्रभारी अधिकारी व सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर कार्यक्रम जारी कर दिया।

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के मकसद से पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायतों में शिविर लगाएगी। शिविरों में पत्थरगढ़ी व सीमाज्ञान, नामांतरण प्रकरणों का निस्तारण, मृदा नमूनों का संग्रहण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना में 2100 रुपए की दर से प्रोत्साहन राशि का वितरण, बीपीएल परिवारों को विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जोड़ने के आवेदन, स्वामित्व पट्टों का वितरण, वर्षा जल संरक्षण, बिजली के झूलते तारों व खंभों को दुरुस्त करवाना, पशुओं की जांच, इलाज व टीकाकरण, उच्च शिक्षा विभाग की ओर से पात्र विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण व वन विभाग की ओर से पौधे वितरण होंगे।

यहां लगेंगे शिविर

एसडीएम ने बताया कि संबल पखवाड़ा के तहत 24 जून को अमरसर, नायन, हनुतपुरा, 25 जून को बाड़ीजोड़ी, साईवाड़, खोरी, 26 जून को करीरी, हनुतिया, मुरलीपुरा, पीपलोद नारायण, 27 जून को बिशनगढ़, देवीपुरा, छापुड़ा खुर्द, 30 जून को धानोता, गोविन्दपुरा बासड़ी, बिलान्दरपुर, 1 जुलाई को मामटोरी कला, खोरालाडखानी, सुराणा, 2 जुलाई को धवली, हारखुर्द, जगतपुरा, 3 जुलाई को नवलपुरा, छारसा, टोडी, 4 जुलाई को राड़ावास, शिवसिंहपुरा, नयाबास, 7 जुलाई को घासीपुरा, निठारा, गोविन्दपुरा धाबाई, उदावाला के अटल सेवा केंद्र पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। 8 व 9 जुलाई को पंचायत समिति परिसर में फॉलोअप शिविर का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें : क्यों थमी राजस्थान सरकार की ‘उड़ान’ योजना? 10 माह से नहीं मिल रहे नि:शुल्क सैनेटरी नैपकिन, एक साल से नहीं हुई खरीद