27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्यों थमी राजस्थान सरकार की ‘उड़ान’ योजना? 10 माह से नहीं मिल रहे नि:शुल्क सैनेटरी नैपकिन, एक साल से नहीं हुई खरीद

पिछले साल जुलाई के बाद स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में सैनेटरी नैपकिन की सप्लाई ही नहीं हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan govt

Photo- CM Bhajanlal Sharma X Handle

Kalibhai Bhil Udan Scheme: राजस्थान की 1.22 करोड़ बेटियों और महिलाओं को 10 माह से नि:शुल्क सैनेटरी नैपकिन नहीं मिल रहे। पिछले साल जुलाई के बाद स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में सैनेटरी नैपकिन की सप्लाई ही नहीं हुई। इससे स्कूलों व कॉलेजों में बेटियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर महिलाओं को भी सैनेटरी नैपकिन नहीं मिल पा रहे हैं।

महिला अधिकारिता विभाग की ओर से कालीभाई भील उड़ान योजना के तहत महिलाओं और बालिकाओं को नि:शुल्क सैनेटरी नैपकिन बांटे जाते हैं। विभाग इनका वितरण 13 विभागों में करवाता है। इसके लिए हर साल करोड़ों रुपए का बजट रखा जाता है, लेकिन पिछले साल जून के बाद सैनेटरी नैपकिन की खरीद ही नहीं हुई है। इसके चलते स्कूलों व आंगनबाड़ी आदि में सैनेटरी नैपकिन नहीं बंट पाए।

आरएमएससीएल करता खरीद

विभाग इनकी खरीद और वितरण राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरएमएससीएल) के माध्यम से करवाता है। आरएमएससीएल हर तीन-तीन माह के लिए इनकी खरीद करता है, जो अगले तीन माह के लिए होती है। अधिकारियों की मानें तो आरएमएससीएल ने पिछले साल अप्रेल से जून तक के लिए ही सैनेटरी नैपकिन की खरीद की। इसके बाद इनकी खरीद ही नहीं हो पाई।

कहां कितने बांटे जा रहे थे सैनेटरी नैपकिन

उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों - 23,05,367

आंगनबाड़ी केन्द्रों- 95,58,274

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा - 2,38,976

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग - 23,961

यह भी पढ़ें : Good News: इंतजार अब हुआ खत्म, सिरोही जिले की 123 बेटियों को 28 जून से मिलेगी स्कूटी