28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: इंतजार अब हुआ खत्म, सिरोही जिले की 123 बेटियों को 28 जून से मिलेगी स्कूटी

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं में 65 प्रतिशत से अधिक एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूटी प्रदान की जाती है।

2 min read
Google source verification
Scooty Scheme

महिला कॉलेज में खड़ी कई स्कूटी। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के सिरोही में दो साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कॉलेजों में अध्ययनरत बेटियों को स्कूटी का इंतजार खत्म होने वाला है। शैक्षिक सत्र 2021-22 एवं 2022-2023 की स्कूटी से वंचित बेटियों को अब जल्द ही स्कूटी की चाबियां मिलने वाली हैं। प्रदेश सरकार से आदेश प्राप्त होने के साथ ही नोडल महाविद्यालय ने आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी है।

प्रदेश के विद्यालयों में अध्ययन उपरांत उच्च अंक प्राप्त करने वाली मेधावी बेटियों को काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना व देवनारायण स्कूटी योजना के तहत स्कूटी मिलती है, लेकिन गत सरकार के कार्यकाल की 2021-22 की 1 एवं 2022-2023 की 122 पात्र बेटियों को सरकार बदलने के बाद स्कूटियां नहीं मिल पाई थी। जबकि इसके बाद के सत्र की बेटियों को स्कूटी मिल गई थी।

सरकार की इन दोनों योजनाओं के तहत सत्र 2021-22 एवं 2022-2023 में वंचित बेटियों को स्कूटियों का वितरण 28 जून से शुरू किया जाएगा। दोनों योजना में सिरोही जिले की 123 बेटियों को स्कूटी मिलेगी।

यह है योजना

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं में 65 प्रतिशत से अधिक एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूटी प्रदान की जाती है। वहीं, पूर्व में 10वीं बोर्ड के आधार पर स्कूटी प्राप्त कर चुकी छात्राओं को 40 हजार रुपए दिए जाते हैं।

यह वीडियो भी देखें

इनका कहना

शैक्षिक सत्र 2022-203 की वंचित बेटियों को जल्द ही स्कूटी देने के निर्देश मिल गए हैं। बेटियों को आवेदन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर को जनाधार में अपडेट करवाने के साथ ही मोबाइल चालू रखने को कहा है। स्कूटी के लिए ओटीपी आवेदन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर पर ही आएगा। 28 जून से 2021-22 की 1 व 2022-23 की 122 स्कूटी वितरण की जाएगी। वहीं 2022-23 की पूर्व में 73 स्कूटी दी जा चुकी है।
प्रो. शैलेन्द्रसिंह राठौड़, प्राचार्य, राजकीय महिला महाविद्यालय सिरोही

यह भी पढ़ें- स्कूटी पर एमएलए का स्टीकर लगाकर घूम रहा था छात्र, पुलिस ने जब्त की, जानें पूरा मामला

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग