25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांवों की सरकार की बदलेगी तस्वीर, राजस्थान के इस जिले में बढ़े पंचायत समिति-जिला परिषद वार्ड, अंतिम अधिसूचना जारी

ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन, नवसृजन और पुनर्सीमांकन के बाद अब सिरोही जिले में पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य सीटों की तस्वीर भी साफ हो गई है।

2 min read
Google source verification
Panchayat Samiti, Sirohi Panchayat Samiti, District Council Ward, District Council Ward Sirohi, Sirohi News, Rajasthan News, पंचायत समिति, सिरोही पंचायत समिति, जिला परिषद वार्ड, जिला परिषद वार्ड सिरोही, सिरोही न्यूज, राजस्थान न्यूज

एआई फोटो

सिरोही। गांवों की सरकार के तहत ग्राम पंचायतों और वार्ड पंचों के पुनर्गठन, नवसृजन और पुनर्सीमांकन के बाद अब पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य सीटों की भी तस्वीर साफ हो गई है। सिरोही जिले में पंचायत समिति और जिला परिषद के वार्डों का पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन और पुनर्निर्धारण कर अंतिम अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही जिले में गांवों की सरकार का ढांचा स्पष्ट हो गया है।

पंचायती राज विभाग की ओर से जारी इस अधिसूचना के बाद जिले में पंचायत समितियों और जिला परिषद के वार्डों की संख्या बढ़ गई है। पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन से जनप्रतिनिधियों की भागीदारी बढ़ेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की गति तेज होने की उम्मीद है। अब जिले में 8 पंचायत समितियों में 146 वार्ड और जिला परिषद में 27 वार्ड होंगे।

जिले में पंचायत समिति के 57 और जिला परिषद के 6 वार्ड बढ़े

सिरोही जिले में पहले 5 पंचायत समितियों में कुल 89 वार्ड थे, जो अब पुनर्गठन, नवसृजन और पुनर्सीमांकन के बाद 8 पंचायत समितियां होने से 146 वार्ड हो गए हैं। इस प्रक्रिया में पंचायत समिति के 57 वार्ड बढ़े हैं। पंचायत समिति सदस्य सीटों की संख्या बढ़ने से जनप्रतिनिधियों की भागीदारी बढ़ेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है। इसी तरह पहले जिला परिषद में 21 वार्ड थे, जो बढ़कर अब 27 हो गए हैं।

बदलेगी तस्वीर, नए चेहरों को मिलेगा मौका

यह पुनर्गठन, नवसृजन और पुनर्सीमांकन आगामी पंचायती राज चुनावों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। नई पंचायतों और नए वार्डों के गठन, सीमाओं में बदलाव और पंचायत समितियों के पुनर्गठन से कई पुराने राजनीतिक समीकरण बदलेंगे और नए चेहरे सामने आएंगे। कई क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व का स्वरूप बदलेगा। सीटें बढ़ने से नए चेहरों को मौका मिलने की उम्मीद है।

चौपालों से चाय की दुकानों तक चुनावी चर्चा

नई ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के गठन तथा वार्ड पंच से लेकर पंचायत समिति और जिला परिषद के वार्ड बढ़ने के बाद गांवों में चुनावी हलचल तेज हो गई है। गांवों में चौपालों से लेकर चाय की थड़ियों तक चुनावी चर्चाएं आम हो गई हैं। कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, किसे किस वर्ग का समर्थन मिलेगा और कौन नए चेहरे राजनीति में कदम रखेंगे, इन सवालों पर चर्चा का दौर जारी है। कई संभावित दावेदारों ने अभी से जमीन तलाशना शुरू कर दिया है।

जिले में पंचायत समिति सदस्य के 146 वार्ड

पंचायत समिति- वार्ड
सिरोही- 15
कालन्द्री- 15
शिवगंज- 19
पिण्डवाड़ा- 19
भांवरी- 19
आबूरोड- 23
रेवदर- 21
मंडार- 15
(इसमें कालन्द्री, भांवरी व मंडार नई पंचायत समिति बनी हैं)

जिले में कुल 223 ग्राम पंचायतें

पंचायत समिति- ग्राम पंचायतें
सिरोही- 21
कालन्द्री- 20
शिवगंज- 28
पिण्डवाड़ा- 30
भांवरी- 28
आबूरोड- 43
रेवदर- 31
मंडार- 22

जिले की ग्राम पंचायतों में 2185 वार्ड

पंचायत समिति वार्ड- (वार्ड पंच)
सिरोही- 193
कालन्द्री- 188
शिवगंज- 292
पिण्डवाड़ा- 300
भांवरी- 300
आबूरोड- 391
रेवदर- 323
मंडार- 198

फैक्ट फाइल

  • जिले में पहले 5 पंचायत समिति क्षेत्रों में 89 वार्ड थे, अब 8 पंचायत समितियां होने से 146 वार्ड हो गए
  • जिले में पहले जिला परिषद सदस्य के 21 वार्ड थे, जो अब बढ़कर 27 वार्ड हो गए
  • जिले में पहले 170 ग्राम पंचायतें थी, जो अब बढ़कर 223 हो गईं।
  • जिले में ग्राम पंचायतों में कुल 1734 वार्ड थे, जो अब बढ़कर 2185 हो गए।

राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी : https://bit.ly/4bg81fl

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग