
स्कूटी को किया जब्त: पत्रिका
भीलवाड़ा। एमएलए जयपुर विधानसभा का स्टीकर लगाकर स्कूटी चलाना एक छात्र को महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर स्टीकर लगे वाहन के शहर में घूमने का वीडियो वायरल होने पर यातायात पुलिस ने स्कूटी जब्त कर लिया।
यातायात प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि एमएलए जयपुर विधानसभा का स्टीकर लगे स्कूटी के शहर में नजर आने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी सामने आई।
इस पर वांछित वाहन की तलाश शुरू की गई। गुरुवार को वाहनों की जांच के दौरान वांछित स्कूटी नजर आ गया। इस पर उसे जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि यह स्कूटी कक्षा 12 वीं का छात्र चला रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह जयपुर गया था, वहां दोस्त ने उसे दिया था। छात्र व उसके परिजनों को पाबंद किया गया।
Published on:
20 Jun 2025 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
