
राजस्थान रोडवेज बसों से दिल्ली जाने वालों के लिए बड़ी खबर, दो महीने बाद हो सकती हैं 3800 बसें बंद
जयपुर। राजस्थान रोडवेज की बसों (rajasthan roadways bus) का जल्द ही देश की राजधानी दिल्ली में प्रवेश बंद हो सकता है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 31 मार्च के बाद दिल्ली में सिर्फ बीएस-6 की बसें चल सकेंगी। जबकि राजस्थान रोडवेज के बेड़े में फिलहाल बीएस-6 की एक भी बस नहीं है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के बेड़े में फिलहाल करीब 3800 बसें हैं, जिनमें करीब 3000 बसें राजस्थान रोडवेज की तथा 800 बसें अनुबंधित हैं।
फिलहाल राजस्थान रोडवेज की ओर से करीब 650 बसों का एनसीआर में संचालन किया जा रहा है। यह सभी बसें बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की हैं। पहले एक जनवरी 2023 से दिल्ली में बीएस-3 और बीएस-4 की बसों का संचालन बंद होना था, लेकिन राजस्थान सहित अन्य राज्यों के रोडवेज प्रशासन ने कुछ समय की मोहलत मांगी थी। जिस पर दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक की छूट प्रदान की थी। अलवर जिले में राजस्थान रोडवेज के अलवर, मत्स्य नगर और तिजारा डिपो हैं। इन तीनों डिपो में राजस्थान रोडवेज और अनुबंधित करीब 250 बसें हैं। जिनमें से रोजाना 60 से ज्यादा रोडवेज बसें अलवर से दिल्ली के बीच संचालित की जा रही हैं।
560 नई बसें खरीद रहे हैं
राजस्थान रोडवेज के बेड़े में फिलहाल करीब 3800 बसें हैं। ये सभी बसें बीएस-3 और बीएस-4 मॉडल की हैं। जल्द ही बीएस-6 मॉडल की 560 नई बसों की खरीद करने की प्रक्रिया चल रही है।
- रवि सोनी, सहायक निदेशक (यांत्रिक), राजस्थान रोडवेज, जयपुर
Updated on:
23 Jan 2023 12:56 am
Published on:
22 Jan 2023 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
