
फॉयसागर रोड स्थित फार्म हाउस पर चल रहे सैक्स रैकेट का शनिवार देर रात पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस ने यहां शहर के 9 युवकों के साथ आठ युवतियों को अनैतिककृत्य करते पकड़ा। अजमेर, नसीराबाद के रईशजादे शामिल हैं। पुलिस ने फार्महाउस से देशी-विदेशी शराब के साथ पांच लग्जरी कार और मोटी रकम बरामद की है। गंज थाना पुलिस ने पीटा और आबकारी एक्ट में कार्रवाई कर आरोपितों को गिरफ्तार किया
देखें वीडियो
Published on:
01 Nov 2015 03:31 pm

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
