
सिवाना (बाड़मेर)। एक भाई ने अपनी बहनों की बिंदोली घोड़ी पर निकाली तो पंचों ने हुक्का-पानी बंद कर परिवार काे समाज से बहिष्कृत कर दिया। इन पंचों ने मंगलवार को खालसों की वास स्थित रामदेव मंदिर में आयोजित बैठक में यह निर्णय करते हुए परिवार पर पचास हजार रुपए का जुर्माना लगा कर गोठ भी कर ली।
पुलिस थाना सिवाना व सिवाना उपखंड अधिकारी के समक्ष मेली निवासी शंकरराम पुत्र थानाराम मेघवाल ने रिपोर्ट पेश की कि उसने 6 फरवरी 2023 को उसकी दो बहनों की शादी करवाई थी। उस शादी में दोनों बहनों की बिंदोली घोड़ी पर बैठा कर निकाली थी।
रिपोर्ट के अनुसार सकाराम पुत्र रामाजी कुशीप, मोहनलाल पुत्र इंदाराम सिवाना, भजाराम पुत्र मगाराम मवडी, रूपाराम गीगाराम पादरड़ी, वोताराम पुत्र मसराराम कुशीप अन्य ने सभा बुलाई, जिसमें उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर उस पर पचास हजार रुपए का दण्ड लगा दिया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन पंचों ने पूरे समाज को पाबंद किया है कि अगर कोई भी उसके परिवार से किसी भी प्रकार का रिश्ता या आना जाना या बोल चाल रखेगा तो उसे भी दण्डित किया जाएगा।
सिवाना थाना क्षेत्र अंतर्गत मेली से सामाजिक पंचों के खिलाफ रिपोर्ट मिली है। पुलिस जांच कर रही है। अगर सत्यता हुई तो दोषियों खिलाफ कार्रवाई होगी।
नाथूसिंह, थानाधिकारी सिवाना
Updated on:
19 Apr 2023 02:23 pm
Published on:
19 Apr 2023 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
