
Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में कई जिलों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर बना हुआ है । बाड़मेर, पाली, जालोर, उदयपुर और राजसमंद में तूफान ने कहर बरपाया। भारी बारिश से इन पांच जिलों के कई गांवों में बाढ़ के हालात हो गए हैं। प्रदेश में तूफान से अजमेर और जयपुर शहर में दिनभर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का दौर चला।
चार ट्रेनों का संचालन आज रद्द
बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के कारण रेल यातायात मंगलवार को भी प्रभावित रहेगा। जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस, भीलड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस, जोधपुर- पालनपुर एक्सप्रेस व पालनपुर-जोधपुर ट्रेन का संचालन रद्द रहेगा। इधर, साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर से जैसलमेर के मध्य ही संचालित होगी।
बारिश का दौर जारी
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, सवाईमाधोपुर, टोंक में तूफान का असर रहेगा। ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कोटा संभाग में भारी बारिश की संभावना है। शेष जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
Published on:
20 Jun 2023 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
