
Bisalpur Dam
जयपुर. प्रदेश में दूसरे चरण में भी मेघ जमकर मेहरबान हो रहे हैं। हाड़ौती अंचल में जहां मूसलाधार बारिश का दौर रहा वहीं अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर अभी चल रहा है। मौसम विभाग ने कल से 25 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में अतिवर्षा तो कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
बढ़ी मानसूनी गतिविधियां
मौसम केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर से प्रदेश के कई जिलों में परिसंचरण तंत्र सक्रिय हो रहा है। ऐसे में प्रदेश के पूर्वी जिलों में कहीं कहीं भारी से अतिवर्षा होने की चेतावनी दी गई है। पश्चिमी राजस्थान में भी बादलों की आवाजाही लगातार बनी हुई है और कुछ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
राजधानी में छाए बादल
बीते 24 घंटे में राजधानी में बादल छाए रहे वहीं शहर के कुछ इलाकों हल्की फूहारें गिरी। शहरवासियों को फिर से झमाझम बारिश शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि बादल छाए रहने पर गर्मी के तेवर नर्म रहे, लेकिन उमस ने शहरवासियों को पसीने से तरबतर कर दिया।
रोजाना बढ़ रहा जलस्तर
जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम में रोजाना एक सेमी जलस्तर बढ़ रहा है। बीते 11 दिन में डेम के जलस्तर में 25 सेमी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज सुबह 8 बजे डेम का जलस्तर 313.51 आरएल मीटर रेकॉर्ड किया गया। डेम की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और डेम छलकने से अब भी 199 सेमी यानि करीब दो मीटर दूर है। भीलवाड़ा और चित्तौड़ जिलों में आगामी दिनों में तेज बारिश होने पर डेम में पानी की बंपर आवक होने की उम्मीद है।
इन जिलों में आज बारिश के आसार
आगामी 24 घंटे में राजधानी जयपुर समेत झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, बारां, अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा और धौलपुर जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Published on:
18 Jul 2023 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
