26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bitiya@Work: राजस्थान पत्रिका कार्यालय में आईं बेटियां, करीब से देखा पापा के काम को

Bitiya@Work: राजस्थान पत्रिका कार्यालय में आईं बेटियां, करीब से देखा पापा के काम को

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Sep 21, 2019

Bitiya@Work:

जयपुरराजस्थान पत्रिका कार्यालय में शनिवार को बेटियां अपने पापा के साथ ऑफिस आईं। इस दौरान बिटिया ने अपने पापा के काम को समझा और हाथ भी बंटाया। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।

Bitiya@Work:

बेटियों का अपने पैरेंट्स के ऑफिस जाना खास अनुभूति रही। बिटिया अदिति चतुर्वेदी ने अपने पापा के काम को करीब से समझा।

Bitiya@Work:

पैरेंट्स के काम को समझने के बाद मस्ती के मूड में बेटियां।

Bitiya@Work:

योगा करती बेटियों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

Bitiya@Work:

योगा के दौरान बेटियों ने करतब भी दिखाए और कहा कि 'हम नहीं हैं किसी से कम'

Bitiya@Work:

इस मौके पर पेंटिंग प्रतियोगिता भी हुई। बेटियों ने पेंटिंग के माध्यम से मन की कल्पनाओं को शीट पर उकेरा।

Bitiya@Work:

कार्यालय में बेटियों ने कई आकर्षक कलाकृतियां भी बनाईं। जिनकी सभी ने सराहना की।

Bitiya@Work:

प्रतियोगिताओं में बेहतर परिणाम देने वाली बिटियाओं को उपहार भी दिए गए।

Bitiya@Work:

कार्यालय मेें इन्जॉय करते अदिति, चेष्ठा, नंदिता।