
जयपुर। प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर चुनावी रण जीतने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है और अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। ग्रास रूट पर प्रचार का जिम्मा जहां कार्यकर्ताओं के पास है तो वहीं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी चुनावी जंग के लिए दोनों ही दलों ने अपने-अपने सोशल मीडिया क्षत्रपों को उतार दिया है।कांग्रेस ने इस बार लोकसभा चुनाव में जीत का खाता खोलने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है।
प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेता जहां अलग-अलग सीटों पर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया के भी विभिन्न प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया क्षत्रप उतार दिए हैं। प्रदेश कांग्रेस के आईटी सेल ने हाल ही में सभी 25 लोकसभा सीटों पर अपनी सोशल मीडिया टीमें तैनात की हैं जो राउंड द क्लॉक प्रत्याशी का सोशल मीडिया पर प्रचार करने के साथ ही पूर्व की कांग्रेस सरकारों की नीतियों और कामकाज को भी फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स और यूट्यूब पर प्रचार कर रहे हैं।
नए मतदाताओं पर फोकस
कांग्रेस का आईटी सेल इन दिनों नए मतदाताओं और कॉलेज विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच कांग्रेस की नीतियों और कल्चर का ज्यादा प्रचार कर रहा है। इसके लिए बाकायदा क़ॉलेजों के छात्र-छात्राओं के बीच सक्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की भी सहायता ली जा रही है।
फेक न्यूज़ का फैक्ट चेक के जरिए जवाब
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर फैलाई जा रही फेक न्यूज़ को भी कांग्रेस आईटी सेल के टीमें फैक्ट चेक के जरिए सही जानकारी लोगों तक पहुंचा रही है। इसके अलावा पार्टी के बड़े नेताओं के वीडियो कंटेंट और संदेश भी सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर राजस्थान कांग्रेस
एक्स(ट्विटर) पर- 3 लाख 84 हजार
फेसबुक- 10 लाख
इंस्टाग्राम- 1 लाख 24 हजार
यूट्यूब- 1500 सब्सक्राइबर्स
------------------------
भाजपा : 8900 सोशल मीडिया एक्सपर्ट की टीम उतारी, 1.25 लाख वॉलियंटर्स को किया सक्रिय
चुनावी बिसात बिछने के बाद भाजपा सोशल मीडिया और आक्रामक तरीके से प्रचार में जुट गया है। अभी लोकसभा की सभी सीटों पर 8900 सोशल मीडिया एक्सपर्ट कार्यकर्ताओं की टीम काम कर रही है। इनके अलावा उन 1.25 लाख वॉलियंटर्स को चिन्हित कर सक्रिय कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर आने वाले कंटेंट को फॉरवर्ड करते हैं।
उन पर लगातार सक्रिय रहते आए हैं। इनके जरिए प्रदेश के युवाओं के साथ महिला, बुजुर्गों तक कंटेंट पहुंचाया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, लाभार्थियों से संवाद, प्रचार अभियान का लाइव कवरेज पर फोकस है। साथ ही कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के उन कंटेंट को वायरल करने कर रहे हैं, जिनमें उनके विवादित बयान हैं। तीन-चार दिन में राजस्थान भाजपा की सोशल मीडिया टीम अब हर बूथ पर नजर आएगी।
इस तरह से सक्रिय- लाइव कवरेज के साथ कार्टून, ग्राफिक्स, रील्स, इन्फोग्राफिक, मीम्स के जरिए भी प्रचार किया जा रहा है। एक्स, यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप पांचों सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाए गए हैं। सोशल मीडिया विभाग के संयोजक हीरेन्द्र कौशिक, सहसंयोजक अजय विजयवर्गीय अपनी टीम के साथ सुबह 6 से रात 12 बजे तक सक्रिय हो गए हैं।
इंफ्ल्यूएंसर पहुंचा रहे जनता को लुभाने वाला कंटेंट
पार्टी नेता उन सभी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से मिल रहे हैं जो ट्वीटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ज्यादा प्रभाव रखते हैं। इनके फॉलोअर्स लाखों में है। सोशल मीडिया पेज की रीच बढ़ाने और उस पर पड़ने वाले कंटेंट को ज्यादा उपयोगी बनाने के लिए नए कलेवर में पेश किया जा रहा है। ऐसे 1500 इंफ्लुएंसर को जोड़ा जा चुका है।
सोशल मीडिया पर भाजपा...
-एक्स (ट्विटर) पर 9.06 लाख फॉलोअर्स
-फेसबुक पर 27 लाख फॉलोअर्स
-यूट्यूब पर 7800 सब्सक्राइबर्स
वीडियो देखेंः- Lok Sabha Election 2024: Ravindra Singh Bhati की जीत को लगा ग्रहण ! CM BhajanLal ने बिछाया जाल
Published on:
10 Apr 2024 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
