
भाजपा ने की सीबीआई से जांच की मांग, शिक्षा मंत्री को हटाए सरकार
जयपुर। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के सभी रिश्तेदारों को आरएएस इंटरव्यू में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने के मामले में भाजपा जयपुर शहर सभी 33 मण्डलों में पुतला दहन करेगी। शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि जयपुर समेत राजस्थान की जनता के समक्ष सच्चाई लाने के लिए संघर्ष करेगा। उनका कहना है कि प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि आरएएस परीक्षा में भ्रष्टाचार कर चुनिन्दा लोगों को फायदा पहुंचाया गया है। इससे मेहनत करने वाले विद्यार्थियों की अरमान पर पानी फिर गया। इस परीक्षा परिणाम की सीबीआई से जांच की मांग की है।
उधर, भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के सभी रिश्तेदारों को आरएएस इंटरव्यू में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होना मात्र संयोग नहीं है, बल्कि पद का दुरुपयोग का मामला बनता है। उनका कहना है कि यह इंटरव्यू पैनल से लिया गया नाजायज सहयोग प्रतीत होता है। इससे मुख्यमंत्री और उनकी सरकार की नैतिकता की पोल खुल गई है। इस मामले में शिक्षा मंत्री की भूमिका सन्देह के घेरे में है, उन्हें पद मुक्त किया जाना चाहिए।
Published on:
22 Jul 2021 11:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
