
भाजपा का शांतिपूर्वक हल्ला बोल, एसडीएम को सौंपे ज्ञापन
जयपुर।
राजस्थान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा ने मंगलवार को शांतिपूर्वक हल्ला बोला। कोरोना संक्रमण की वजह से बिना किसी धरना—प्रदर्शन के प्रदेश के सभी एसडीएम को भाजपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपा। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कार्यक्रम के दौरान देखने को नहीं मिली। बिना छह फुट की दूरी रखे नेता एक—दूसरे के चिपककर खड़े हुए और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जयपुर शहर की सभी विधानसभा सीटों के हिसाब से कलेक्ट्रेट में सभी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक कालीचरण सराफ के नेतृत्व में क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी युगांतर शर्मा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के जरिए प्रदेश सरकार का ध्यान बिजली के बढ़े हुए बिलों और प्रदेश में बिगड़ती चिकित्सा और कानून-व्यवस्था की तरफ दिलाया गया। इस दौरान शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा, महिला आयोग की पूर्व चेयरमैन सुमन शर्मा, पूर्व उप महापोर मनोज भारद्वाज सहित अनेक नेता उपस्थित थे। इसी तरह सिविल लाइंस, विद्याधर नगर, हवामहल, किशनपोल और झोटवाड़ा विधानसभा सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों के उपखंड अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंपे गए। अब 10 सितंबर को जिला मुख्यालय पर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।
कम नेता आए, फिर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं
कोरोना संक्रमण के चलते कार्यक्रम में विधायक, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल महामंत्री, नगरपालिका चैयरमैन, प्रधान और मण्डल के अन्दर रहने वाले पदाधिकारी ज्ञापन देने पहुंचे थे। मगर सभी एक साथ एसडीएम के कमरों में घुस गए ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होती दिखी।
Published on:
08 Sept 2020 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
