20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा में गूंजा बिजयनगर ब्लैकमेल कांड, BJP विधायक का आरोप, सरगना से कांग्रेस नेताओं के संबंध

Bijaynagar blackmail case: विधायक गोपाल शर्मा ने कहा इस मामले में 12 लोगों के नाम प्राथमिकी में हैं, जबकि 15 अन्य की तलाश है। इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो और आरोपियों को कड़ी सजा मिले।

2 min read
Google source verification
Bijaynagar blackmail case

राजस्थान के ब्यावर जिले के बिजयनगर में बालिकाओं के अश्लील वीडियो बनाकर शोषण, रेप और ब्लैकमेल करने का मुद्दा विधानसभा में गूंजा। सिविल लाइंस से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने पर्ची के जरिए यह मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके सरगना से कांग्रेस नेताओं के संबंध हैं।

उन्होंने कहा कि इस घटना ने झकझोर कर रख दिया है। पूरे राजस्थान में इस घटनाक्रम के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। अजमेर अश्लील कांड की याद दिलाने वाले इस लव जिहादी घटनाक्रम पर जनता विधानसभा की ओर देख रही है। जनता न्याय चाहती है।

उन्होंने कहा राजस्थान सरकार की सजगता और पुलिस की सक्रियता के कारण कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनका कथित सरगना भी पकड़ा गया है, लेकिन स्थानीय जनता पूरी तरह संतुष्ट नहीं है। इस संगठित लव जिहाद गिरोह को अभियान चलाकर ध्वस्त किए जाने की आवश्यकता है।

पूरे रैकेट का पर्दाफाश जरूरी

विधायक गोपाल शर्मा ने कहा इस मामले में 12 लोगों के नाम प्राथमिकी में हैं, जबकि 15 अन्य की तलाश है। इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो और आरोपियों को कड़ी सजा मिले। अजमेर में भी इसी तरह की घटना पहले हुई थी। उसमें घोषित रूप से कोर्ट में कांग्रेस नेताओं का नाम लिया गया था।

यह वीडियो भी देखें

हत्या-बलात्कार और अपहरण के 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज

प्रदेश में एक दिसम्बर 2023 से लेकर 31 दिसम्बर 2024 तक हत्या, बलात्कार और अपहरण के कुल 20 हजार 818 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें बलात्कार के 7628, हत्या के 1869 और अपहरण के 11 हजार 321 मामले दर्ज किए गए। बलात्कार के कुल प्रकरणों में से 3601 में चालान और 3107 प्रकरणों में एफआर पेश की गई। विधायक रामनिवास गावड़िया के प्रश्न पर सरकार ने यह जवाब सदन में दिया।

यह भी पढ़ें- आखिरकार प्रदूषित पानी से मुक्त होगी जोजरी नदी, सरकार ने बजट सत्र में दिए 176 करोड़ रुपए


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग