20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद भागीरथ चौधरी ने जन्मदिन पर की अपील, ‘कृपया ना लगायें शुभकामनाओं के होर्डिंग्स-विज्ञापन’

जन्मदिन पर अजमेर से भाजपा सांसद भागीरथ चौधरी की अपील, क्षेत्रवासियों, कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों के लिए जारी की अपील, जन्मदिन के अवसर पर ना लगायें शुभकामना होर्डिंग्स-विज्ञापन, आध्यात्मिक-रचनात्मक आयोजन कर दें शुभकामनाएं, बोले, ‘वैश्विक महामारी में हमने परिजनों-ईष्ट मित्रों को खोया’  

less than 1 minute read
Google source verification
BJP MP Bhagirath Choudhary Birthday appeal to workers

जयपुर।

भाजपा सांसद भगीरथ चौधरी ने आज अपने जन्मदिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से आध्यात्मिक और रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन कर शुभकामनाएं देने की अपील की है। अजमेर से भाजपा सांसद ने एक सन्देश जारी करते हुए कार्यकर्ताओं से किसी तरह के होर्डिंग्स या विज्ञापन नहीं लगाने और किसी अन्य प्रकार का आयोजन नहीं करने का भी अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में वैश्विक महामारी कोरोना ने सभी को आहत किया है। कई परिवारों ने अपने परिजन और ईष्ट मित्रों को खोया है। यही कारण है कि इस बार का जन्मदिवस नहीं मनाने का निर्णय लिया है।

भाजपा सांसद चौधरी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं, क्षेत्रवासियों और शुभचिंतकों का स्नेह और आशीर्वाद ही ताकत और पूंजी है। उन्होंने इस ख़ास दिन पर पर्यावरण को बचाने के संकल्प के साथ ज़्यादा से ज़्यादा वृक्षारोपण करने का भी आग्रह किया।