
जयपुर।
भाजपा सांसद भगीरथ चौधरी ने आज अपने जन्मदिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से आध्यात्मिक और रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन कर शुभकामनाएं देने की अपील की है। अजमेर से भाजपा सांसद ने एक सन्देश जारी करते हुए कार्यकर्ताओं से किसी तरह के होर्डिंग्स या विज्ञापन नहीं लगाने और किसी अन्य प्रकार का आयोजन नहीं करने का भी अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में वैश्विक महामारी कोरोना ने सभी को आहत किया है। कई परिवारों ने अपने परिजन और ईष्ट मित्रों को खोया है। यही कारण है कि इस बार का जन्मदिवस नहीं मनाने का निर्णय लिया है।
भाजपा सांसद चौधरी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं, क्षेत्रवासियों और शुभचिंतकों का स्नेह और आशीर्वाद ही ताकत और पूंजी है। उन्होंने इस ख़ास दिन पर पर्यावरण को बचाने के संकल्प के साथ ज़्यादा से ज़्यादा वृक्षारोपण करने का भी आग्रह किया।
Published on:
16 Jun 2021 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
