
गहलोत की घोषणाएं उनकी सरकार की तरह खोखली हैं, बीजेपी आएगी सुराज लाएगी-तिवारी
जयपुर। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को परिवर्तन यात्रा में हिस्सा लिया। उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह उठते ही दो काम करते है एक तो कोई नई घोषणा और दूसरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गाली।
तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत बेचैन है, प्रतिदिन रात को जब बैठक होती है तो उनको यही समाचार मिल रहा है कि सरकार जा रही है, इसलिए वे रोजाना नई घोषणाएं करते है। बलात्कार, भ्रष्टाचार, दलितों के साथ अत्याचार, साइबर क्राइम, पेपर लीक आदि मामले में पूरे देश में राजस्थान नंबर वन है। राजस्थान पर 5 लाख 90 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि राजस्थान का बजट ही 3 लाख करोड़ रुपए का है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता सब समझती है, किसानों का कर्ज माफी हुई नहीं है। सिर्फ और सिर्फ घोषणाओं से लोग डावयर्ट नहीं होंगे। राजस्थान में सरकार के लोग आपस में लड़ रहे है, इससे हमे क्या लेना देना है पर जनता सब देख रही है।
फ्री देना गलत नहीं, मगर सिस्टम को देखना चाहिए
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फ्री देना गलत नहीं है, लेकिन फ्री देने के लिए अपना रेवेन्यू सिस्टम कहां से ला रहे हो यह देखने वाली बात है। राजस्थान में गहलोत ने फ्री देकर राजस्थान पर कर्जा बढ़ा दिया है। वे बोले कर्ज लेकर किसी को फ्री देना इसको रेवड़ी कहते है। इस दौरान भाजपा के उदयपुर संभाग प्रभारी दामोदर अग्रवाल, शहर जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, भाजपा नेता प्रमोद सामर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Published on:
08 Sept 2023 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
