भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी रविवार को कोटा दौरे पर रहे। उन्होंने 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के तहत संभागीय बैठकों में शामिल होकर आगामी कार्य योजना को लेकर चर्चा की। जोशी ने प्रेसवार्ता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयानों पर पलटवार किया।
जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी रविवार को कोटा दौरे पर रहे। उन्होंने 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के तहत संभागीय बैठकों में शामिल होकर आगामी कार्य योजना को लेकर चर्चा की। जोशी ने प्रेसवार्ता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयानों पर पलटवार किया।
उन्होंने कहा कि 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान अब जन-जन की आवाज बन चुका है। राजस्थान में दलित, आदिवासी, महिला अत्याचार और तुष्टिकरण चरम पर है। यहां ना तो नारी सुरक्षित है और ना ही युवाओं का भविष्य। जोशी ने आरपीएससी को भंग करने वाले मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा अकल तो आप में है जो डेढ़ करोड रुपए लेकर आरपीएससी का सदस्य नियुक्त करते हो। राजस्थान के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले सुरेश ढाका की जमानत के लिए सलमान खुर्शीद जैसे बड़े वकील को लाते हो। यदि मुख्यमंत्री गहलोत युवाओं का भला चाहते तो आरपीएससी में कभी भ्रष्टाचार नहीं पनपने देते।
पेपर लीक करने वालों को नहीं बख्शेंगे
जोशी ने कहा कुछ समय बाद भाजपा की सरकार आने वाली है। पेपर लीक करने वाले चाहे किसी बिल में छुप जाएं, उन्हें वहां से निकालकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को भी चेताया और कहा कि सही को सही करें अन्याय ना करें।
यह भी पढ़ें:-VIDEO: राजस्थान में मणिपुर से भी खतरनाक हालात, हल्की खरोंच पर पट्टी बांधकर फोटो सेशन करवा रहे सीएम गहलोत: सिंह
50 प्रतिशत कमीशन बिना कोई काम नहीं
उन्होंने कहा सरकार के मंत्री और विधायक ही सरकार पर उंगली उठाते आए है। इन्हीं की पार्टी के मंत्री ने कहा कि 50 प्रतिशत कमीशन के बिना कोई काम नहीं होता, इन्हीं की विधायक कहती हैं कि जब मैं ही सुरक्षित नहीं तो आमजन का क्या होगा। कोटा संभाग के एक विधायक पत्र लिखते लिखते थक चुके हैं, अब उन्होंने यह पत्र लिख दिया कि मेरी सुनवाई नहीं होती।