26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरिष्ठ नेताओं से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं अरुण सिंह, तिवाड़ी सहित कई नेताओं से की मुलाकात

भाजपा आलाकमान के निर्देश पर राजस्थान भाजपा को एकसूत्र में पिरोने का काम शुरू हो गया है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह लगातार वरिष्ठ नेताओं से मिलकर गिले-शिकवे दूर कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Nov 13, 2021

वरिष्ठ नेताओं से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं अरुण सिंह, तिवाड़ी सहित कई नेताओं से की मुलाकात

वरिष्ठ नेताओं से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं अरुण सिंह, तिवाड़ी सहित कई नेताओं से की मुलाकात

जयपुर।

भाजपा आलाकमान के निर्देश पर राजस्थान भाजपा को एकसूत्र में पिरोने का काम शुरू हो गया है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह लगातार वरिष्ठ नेताओं से मिलकर गिले-शिकवे दूर कर रहे हैं।

अपने दो दिवसीय प्रवास पर जयपुर आए अरुण सिंह ने विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, विधायक कालीचरण सराफ और घनश्याम तिवाड़ी से मिलकर संकेत दे दिए हैं कि पार्टी में वरिष्ठों की पूछ एक बार फिर बढ़ेगी। इन मुलाकातों को 2023 के विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इन मुलाकातों के जरिए सिंह वरिष्ठ नेताओं से उनके अनुभव साझा करने के साथ ही विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र भी ले रहे हैं। साथ ही विधानसभा उपचुनाव में दो सीटों पर हुई हार के कारण भी वरिष्ठ नेताओं की नजर से जानने की कोशिश प्रभारी अरूण सिंह ने की है। इन मुलाकातों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कमल पुष्प एप पर भी वरिष्ठ बीजेपी नेताओं से चर्चा हुई।

मुलाकात की एक वजह यह भी

वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के पीछे एक वजह इन नेताओं को को संदेश देना है कि पार्टी उनके अनुभव का फायदा लेना चाहती हैं। लंबे समय से पार्टी वरिष्ठ नेताओं से दूर बनाकर चल रही थी। मगर इन मुलाकातों से एक बार फिर उन्हें संगठन से जोड़ने की कवायद है।