
जयपुर। राज्य की गहलोत सरकार के 4 साल के शासन के विरोध में प्रदेश भाजपा की ओर से निकाली जा रही जनाक्रोश यात्रा अभी भी जारी है। जनाक्रोश रथ यात्रा के बाद अब प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पार्टी के तमाम नेताओं की अलग-अलग ड्यूटी लगाई जा रही है। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के दौरे कर जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं तो वहीं कई केंद्रीय नेताओं को भी जनसभाओं में आमंत्रित किया गया है।
इधर नए साल के पहले दिन आज भी भाजपा के जनाक्रोश महासभा का दौर जारी है, आज जहां राजधानी जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में भी जनाक्रोश महासभा का आयोजन हो रहा है जिसमें आदर्श नगर से विधायक रहे अशोक परनामी सांसद जसकौर मीणा सहित कई अन्य नेता शामिल होंगे तो वहीं प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया आज उदयपुर और राजसमंद जिले के दौरे पर हैं जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे साथ ही जनाक्रोश सभाओं को भी संबोधित करेंगे।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी आज सिरोही और जालौर जिले के दौरे पर हैं जहां पर सिरोही और जालौर में जनाक्रोश महासभा को संबोधित करेंगे और गहलोत सरकार की नाकामियों उजागर करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी आज राजसमंद जिले के नाथद्वारा में जनाक्रोश महासभा को संबोधित करेंगे।
जनता की नब्ज टटोल रहे हैं भाजपा नेता
वहीं जनाक्रोश रथ यात्रा और जनसभाओं के जरिए भाजपा नेता प्रदेश में 1 साल के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं की नब्ज टटोल रहे हैं कि बीजेपी और कांग्रेस को लेकर जनता में क्या रुख है। गौरतलब है कि 17 दिसंबर को गहलोत सरकार के 4 साल पूरे हुए थे, इससे पहले ही बीजेपी ने दिसंबर माह की शुरुआत से ही सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में रथयात्रा निकाली थी और जनता की शिकायतें सुनी थी और अब इसके बाद दूसरे चरण में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जनाक्रोश महासभा के जरिए चुनावी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
यह रहेगा सतीश पूनिया के दौरे का कार्यक्रम
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया आज उदयपुर राजसमंद जिले के दौरे पर है जहां आज सुबह सतीश पूनिया ने एकलिंग नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद हल्दीघाटी में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे इसके बाद खमनोर चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण और नमन करेंगे, साथ ही महाराणा प्रताप स्मारक पर पूजन नमन पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे और दोपहर 12:15 बजे हल्दीघाटी में जनाक्रोश महासभा को संबोधित करेंगे।
Published on:
01 Jan 2023 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
