देश में जातीय जनगणना की मांग उठ रही है। खासकर ओबीसी जाति के लोग यह मांग उठा रहे हैं। इसे लेकर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने बड़ा बयान दिया है। भाजपा मुख्यालय पर ओबीसी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आए के. लक्ष्मण ने कहा कि आज़ादी के बाद आज तक सरकारें जातीय जनगणना नहीं करा पाई। बीजेपी की इच्छा है ऐसी जनगणनना की जाए, लेकिन लेकिन इसमें कई तरह की पेचीदगियां बढ़ गई हैं। जिन्हें दूर करने के बाद इसे एक साइंटिफिक तरीके से जातीय जनगणना हो, जिससे पूरे ओबीसी समाज को न्याय मिल सके। उन्होंने सभी राज्यों को अपने स्तर पर ओबीसी जाति की जनगणना की मांग की। उन्होंने कहा कि यह जनगणना प्रदेश स्तर पर की जा सकती है। इसके बाद केंद्र भी यह जनगणना करवाएगा।