script‘मैडम आप दोबारा सीएम बन जाओ’, पूर्व CM वसुंधरा से BJP कार्यकर्ता ने की अपील; राजे ने दिया ऐसा जवाब | BJP worker appeals to former CM Vasundhara to become CM again in rajasthan | Patrika News
जयपुर

‘मैडम आप दोबारा सीएम बन जाओ’, पूर्व CM वसुंधरा से BJP कार्यकर्ता ने की अपील; राजे ने दिया ऐसा जवाब

भाजपा कार्यकर्ता ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से की दोबारा सीएम बनने की अपील।

जयपुरFeb 03, 2025 / 09:43 pm

Lokendra Sainger

vasundhara raje

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। पूर्व सीएम राजे सोमवार को पाली जिले के बाली उपखंड के बारवा गांव में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंची थी। इस दौरान कईं जगह रास्ते में उनका स्वागत हुआ।
वहीं, स्वागत के समय एक भाजपा कार्यकर्ता ने राजे से दोबारा सीएम बनने की अपील कर दी। ऐसे में उन्होंने कहा कि ‘मेरे हाथ में है क्या?’

दोबारा CM बनने के सवाल पर मुस्कुराईं राजे

वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सादड़ी में स्वागत के दौरान बीजेपी मंडल के मंत्री अनिल ने राजे से कहा कि ‘मैडम आप दोबारा सीएम बन जाओ’। राजे ने सीधा-सीधा मना नहीं किया। मुस्कुराते हुए बोलीं- मेरे हाथ में है क्या? इस दौरान वसुंधरा राजे ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की, उनके हाल-चाल जाने।

अविनाश गहलोत का वीडियो हुआ वायरल

गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के पर्ची वाले बयान के वीडियो पर सरकार को घेरा था। मंत्री गहलोत ने एक कार्यक्रम में कहा था कि ‘हमारी तो सरकार ही पर्ची से चल रही है’। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने तंज कंसते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि ‘अब तो खुद सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि भाजपा सरकार पर्ची से चलती है’।

Hindi News / Jaipur / ‘मैडम आप दोबारा सीएम बन जाओ’, पूर्व CM वसुंधरा से BJP कार्यकर्ता ने की अपील; राजे ने दिया ऐसा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो