राजधानी जयपुर में एलएनएम आईआईटी में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
जयपुर। राजधानी जयपुर में एलएनएम आईआईटी में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने आगे बढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में 200 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का शुभारंभ एनएसएस के नोडल ऑफिसर मुकेश जादौन ने किया। इस शिविर में सभी छात्रों, अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
संस्थान के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर चांद सिंह ने बताया कि संस्थान के छात्र प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में रक्तदान कर समाज की मदद करते हैं। जादौन ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए। यह ऐसा दान है कि जिसमें दान करने वाले को भी नहीं मालुम होता है कि उसके अमूल्य रक्त से किसी को जीवनदान मिल रहा है। ऐसे में सही मायने यह दान महादान कहलाता है। रक्तदान करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। जल्द ही उसके शरीर में नया बल्ड बनना शुरू हो जाता है। इसलिए सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए।