20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामने आया इरफान खान का दिल छू लेने वाला वीडियो

— दिवंगत एक्टर के बेटे बाबिल ने किया शेयर

2 min read
Google source verification
सामने आया इरफान खान का दिल छू लेने वाला वीडियो

सामने आया इरफान खान का दिल छू लेने वाला वीडियो

— पत्नी सुतापा सिकदर के लिए गाना गाते दिख रहे हैं इरफान

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर इरफान के फैंस की आंखें भर आई। वीडियो में इरफान पत्नी सुतापा सिकदर के लिए एक प्यारा सा गाना गाते दिख रहे हैं। वीडियो की शूटिंग लंदन में की गई है। बताया जा रहा है कि वीडियो फिल्म एंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के दौरान शूट किया गया था।
वीडियो में इरफान सुतापा के साथ चल रहे हैं, दोनों ने एक—दूसरे का हाथ पकड़ रखा है और इस दौरान इरफान सुतापा के लिए फिल्म मेरा साया का गीत तू जहां—जहां चलेगा, मेरा साया साथ होगा गा रहे हैं। हालांकि एक समय इरफान गाना भूल जाते हैं और सुतापा से पूछते हैं कि यह "मेरा साया क्या तेरा साया ?," उसने पूछा। सुतापा ने तब गलती से उन्हें 'तेरा साया' बता दिया था।

वीडियो पोस्ट करते हुए, बाबील ने कैप्शन में लिखा, "मेरा साया कि तेरा साया? अब एयरपोर्ट पर मां को छोड़ा है।" बाबील के फॉलोअर्स को इरफान और सुतापा का वीडियो देखकर बहुत अच्छा लगा। आपको बता दें कि इस साल 29 अप्रैल को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के साथ दो साल की लड़ाई के बाद इरफान खान का निधन हो गया था। हाल ही में, बबील ने मुंबई में इरफ़ान की कब्र की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उसे सफेदी की गई और फूलों से सजाया गया था। अभिनेता के एक प्रशंसक ने सुतापा से कब्र की एक पुरानी तस्वीर देखकर पूछा था कि यह उचित स्थिति में क्यों नहीं है।

बाबील की इस पोस्ट पर इरफान के कई फैंस ने भावुक कर देने वाले कमेंट किए है। कई फैंस ने लिखा कि आपका इस दुनिया से यूं चले जाना हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति है। वहीं कुछ फैंस ने लिखा कि इरफान हमेशा उनके दिलों में है। वे आज भी उन्हें मिस करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। वहीं एक फैन ने लिखा कि इरफान सर इस दुनिया में नहीं हैं, यह सोचकर बहुत दुख होता है।