
देवेन्द्र सिंह राठौड़ /जयपुर। शहर के बीचोंबीच बसा झालाना जंगल बेहद खूबसूरत है। यहां आकर बहुत अच्छा लगा। हैरानी की बात है कि साउथ अफ्रीका के बाद यहीं आकर दिन में लेपर्ड की मेटिंग देखीं है। यह वाकए अद्भुत है। ऐसा कभी कभार ही होता है। यह बात बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने रविवार शाम को झालाना जंगल में भ्रमण के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि सरकारों को जंगल के संरक्षण को प्राथमिकता देनी चाहिए। यह बेहद जरुरी है। अभिनेता संजय दत्त रविवार शाम को चार बजे अपने मित्र राज बंसल के साथ सफारी के लिए यहां पहुंचे। यहां सफारी के दौरान उन्होंने ट्रैक संख्या पर युवा पैंथर बहादुर व मादा पैंथर नथवाली मेटिंग करते हुए देखा। उन्हें देखकर वे काफी रोमांचित हो उठे।
उन्होंने कहा कि वे दुनियाभर के जंगलों में सफारी करने गए हैं लेकिन साउथ अफ्रीका के बाद भारत में केवल यहीं यह नजारा देखा है। इसके बाद वे शिकार ओदी गए। जहां आधा घंटे वह बैठे रहे। यहां वाइल्ड लाइफर फोटोग्राफ सुरेंंद्र चौहान ने उन्हें झालाना जंगल से जुड़ी एक पुस्तक भी भेंट की। जिसमें वे पैंथर कटप्पा की तस्वीर देखकर मुस्कुरा उठे।
वहीं वाइल्ड लाइफर धीरज कपूर, मेंबर स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड धीरेंद्र गोधा, रेंजर जनेश्वर चौधरी, वनपाल जोगेंद्र शेखावत समेत कई लोगों के साथ संजय दत्त ने वाइल्ड लाइफ से जुड़े अनुभव शेयर किए। उन्होंने रणथंभौर की यादे ताजा करते हुए बतासा कि वे दौड़ मूवी की शूटिंग के दौरान वहां गए थे। वह जंगल भी बेहद खूबसूरत है।
उन्होंने वहां रहे वन विभाग के फतेह सिंह राठौड़ की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि वे राजस्थान से जुड़े कुछ प्रोजेक्ट भी कर रहे है।
Published on:
06 Mar 2022 08:53 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
