12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार ने किया विजेता का फैसला

बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार ने किया विजेता का फैसला

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Apr 05, 2021

बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार ने किया विजेता का फैसला

बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार ने किया विजेता का फैसला



जयपुर, 5 अप्रैल।

जानदार परफॉर्मेंस और हुनरदार संगीतकारों के बीच शाम सुरमई हो उठी, कुछ ऐसा ही नजारा था जयपुर आइडल सीजन 5 के भव्य समापन का। जामडोली स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित हुए ग्रैंड फिनाले के दौरान संगीत क्षेत्र में दिग्गज कलाकार सिंगर और म्यूजिक कंपोजर तोशी साबरी, लिरिसिस्ट कुणाल वर्मा, म्यूजिक डायरेक्टर श्रेयस पुराणिक सिंगर राजा हसन, कुटले खान, रणजीत रजवाड़ा, सीमा मिश्रा, ऐश्वर्या भंडारी, अमोल डांगी, रिणी चंद्रा ने कंटेस्टेंट्स के टैलेंट को परखा।
दो श्रेणियों सीनियर और जूनियर में आयोजित हो रहे कॉम्पटिशन में सीनियर और जूनियर से चुने गए विजेता को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी के साथ ही वुडहोल प्रोडक्शन से वीडियो एल्बम में अपनी आवाज देने का मौका मिलेगा। फिनाले में जूनियर केटेगरी के विनर को 21000 रुपए केश प्राइज और सीनियर केटेगरी के विनर को 51000 रुपए कैश प्राइज प्रदान किया गया। विनीत जैन क्रिएशन की ओर से आयोजित हुए सिंगिंग शो जयपुर आइडल में राजस्थान के नए टैलेंट को प्लेटफॉर्म देकर प्रोत्साहित किया जाता है और साथ ही उनको आगे बढ़ावा दिया जाता रहा है। इस आयोजन में पूरे प्रदेश से पार्टिसिपेंट्स ने भाग लिया। चार चरणों में आयोजित इस शो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया गया। इस दौरान जयपुर आइडल की जूरी, जाने माने संगीतकार चुग्गे खान, रहमान अली, दीपल एंड्रियुस, गौरव जैन, डॉ. पूजा राठौड़, गौरव भट्ट, राज मिर्जा, जावेद हुसैन, गुलज ार हुसैन, दीपशिखा जैन आदि भी मौजूद रहे।