13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुकिंग एजेंटों को मिलेगा ज्यादा कमीशन

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने रोडवेज के यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ बुकिंग एजेंट योजना के तहत बुकिंग एजेंट नियुक्त करने के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की समीक्षा की।

2 min read
Google source verification
बुकिंग एजेंटों को मिलेगा ज्यादा कमीशन

बुकिंग एजेंटों को मिलेगा ज्यादा कमीशन

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बुधवार को रोडवेज के यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ बुकिंग एजेंट योजना के तहत बुकिंग एजेंट नियुक्त करने के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की समीक्षा की। नवीन जैन ने बुकिंग एजेंटों की मासिक बिक्री की राशि पर 5 फीसदी अधिक कमीशन देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साथ ही 2 से 5 लाख तक 2 फीसदी, 5 से 6 लाख पर 2.25 फीसदी प्रोत्साहन राशि दी जाए। इसी तरह, 6 से 7 लाख पर 2.5 फीसदी, 7 से 8 लाख पर 2.75 फीसदी और 8 लाख से अधिक पर 3 फीसदी प्रोत्साहन राशि दी जाए, जिससे राजस्थान रोडवेज के लिए बुकिंग एजेंट अधिक प्रयास कर राजस्व में बढ़ोतरी करें। राजस्थान रोडवेज के बस स्टैंडों एवं बस स्टॉप पर जहां रोडवेज और निजी बुकिंग एजेंट नहीं लगे हुए हैं, वहां निजी बुकिंग एजेंटों की नियुक्ति की जाए, जिससे यात्रीभार बढ़ने के साथ-साथ राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बुकिंग एजेंट नियुक्ति के लिए जारी दिशा-निर्देश में नियुक्ति का निर्णय आगार स्तर पर गठित आगारीय कमेटी की ओर से निर्णय के साथ ही मुख्यालय के स्तर पर भी नियुक्ति संबंधी निर्णय किया जाए। उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मियों के माध्यम से बुकिंग की स्थिति चिंताजनक है, इसे सुधारने के लिए जनवरी 2020 के आंकड़ों का विश्लेषण
कर सही बुकिंग टारगेट पूरा नहीं करने वाले कार्मिकों को बदलना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान बुकिंग एजेंट नियुक्ति दिशा-निर्देश में बुकिंग एजेंट को टिकटों की मासिक बिक्री की राशि पर अधिकतम 5 फीसदी कमीशन दिया जाता है। साथ ही, मुख्य प्रबंधकों को यह भी निर्देशित किया हुआ है कि आगार स्तर पर एजेंसी के लिए प्रतिस्पर्धात्मक दरें प्राप्त कर कम दरों पर एजेंसी स्वीकृत करने का अधिकतम प्रयास करेंगे। बुकिंग एजेंट की ओर से प्रतिमाह 2.00 लाख से अधिक राशि पर 2 फीसदी प्रोत्साहन राशि कमीशन के अतिरिक्त देने का प्रावधान है।