31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का परिणाम जारी; शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने टॉपर्स को कॉल कर दी बधाई

Rajasthan State Open School Result : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी हो चुका है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Sep 10, 2024

Madan Dilawar News : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं का परिणाम 10 सितंबर मंगलवार दोपहर को जारी किया गया। 10वीं में पाली की डिंपल कुमावत और 12वीं में उदयपुर की प्रियंका पवार ने टॉप किया है।

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षा मार्च-मई 2024 में आयोजित की गई थी जिसका परिणाम आज जारी हुआ। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रिजल्ट जारी कर विद्यार्थियों को बधाई दी है। मेधावी विद्यार्थियों से मदन दिलावर ने फोन पर बात किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

इस बार ऐसा रहा परिणाम

इस बार 10वीं का परीक्षा परिणाम 80.33 प्रतिशत रहा जिसमें कुल 66 फीसदी छात्र और 90 फीसदी छात्राएं सफल हुई हैं। दूसरी तरफ, 12वीं में 63 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं जिनमें 62 फीसदी छात्र और 63 फीसदी छात्राएं शामिल हैं।

मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगी पुरस्कार राशि

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाले छात्र और छात्राओं को क्रमश: 21 हजार और 11 हजार रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही जिला स्तर पर भी प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को 11 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

विद्यार्थी https://rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos/provisionalresult वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यहां आपको अपना नामांकन संख्या और जन्म तिथि डालकर कैप्चा भरना है। जिसके बाद सर्च का ऑप्शन दबाएं। आपका रिजल्ट आपके सामने खुलकर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें।

अब हर महीने दे सकेंगे परीक्षा

राजस्थान ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां अब हर महीने विद्यार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे पाएंगे। जी हां, राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड अब ऑन डिमांड एग्जाम की व्यवस्था ला रहा है जिसके तहत, अगर किसी क्लास में कम से कम 10 विद्यार्थी भी एक साथ परीक्षा देने को तैयार हो जाते हैं तो ओपन स्कूल परीक्षा कराएगा। अभी तक यह नियम सिर्फ एनआईओएस ने ही लागू किया था लेकिन अब ये राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड में भी लागू हो रहा है।

यह भी पढ़ें : Bhilwara Crime News : भीलवाड़ा SP का बड़ा एक्शन, घूस मामले में गिरफ्तार ASI और फरार कांस्टेबल निलंबित

Story Loader