Rajasthan Assembly Session Live: राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है।
Rajasthan Budget Session 2025 Live: राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत आज राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण के साथ हुई। राज्यपाल ने अभिभाषण के दौरान सरकार के कामकाज का ब्यौरा रखा। इस दौरान विपक्ष ने दो बार विरोध भी किया। इसके बाद तीन अध्यादेश सदन की मेज पर रखे गए।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश, 2024 (2024 का अध्यादेश संख्यांक 1) व नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भरतपुर विकास प्राधिकरण अध्यादेश, 2024 (2024 का अध्यादेश संख्यांक-2), बीकानेर विकास प्राधिकरण अध्यादेश, 2024 (2024 का अध्यादेश संख्यांक-3) सदन की मेज पर रखा।
इस दौरान राज्यपाल ने बाड़मेर जिले के तामलोर गांव का जिक्र करते हुए कहा कि मैं बाड़मेर जिले के तामलोर गांव गया था। वहां मैंने देखा एक झोपड़े के पास प्रधानमंत्री आवास बना था। मैंने नल खोला तो देखा पानी आ रहा है। पूछा तो पता चला कि पानी 800 किमी दूर सरदार सरोवर से आ रहा है। यह अच्छी बात हैं अभिनंदन करता हूं।