
Rajasthan Budget Session: जयपुर। राजस्थान की 16वीं विधानसभा का बजट सत्र आज से राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरु होगा। दो चरणों में चलने वाले इस सत्र का पहला चरण सात फरवरी तक होगा और इसी दिन सीएम भजनलाल शर्मा राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देंगे। बजट सत्र के दौरान विपक्ष हमलावर रहेगा तो सत्ता पक्ष से इससे निपटने के लिए रणनीति बनाई है।
बजट सत्र का दूसरा चरण 19 फरवरी को शुरू होगा जो मार्च के मध्य तक चलने की उम्मीद है। इस चरण में ही सरकार बजट पेश करेगी। भजनलाल सरकार का यह तीसरा सत्र होगा जिसके हंगामेदार रहने के आसार हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने सत्र को लेकर रणनीति भी तैयार कर ली है।
पहले दिन शुक्रवार को सबसे पहले राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का अभिभाषण होेगा। राज्यपाल बागड़े का यह पहला अभिभाषण होगा। इसके बाद तीन अध्यादेश सदन की मेज पर रखे जाएंगे। इस दौरान जिन विधायकों-सांसदों का निधन हो गया, उन्हेे श्रद्धांजलि दी जाएगी। भांकरोटा हादसे, महाकुंभ हादसे में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद 3 फरवरी, 5 से 7 फरवरी तक राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी। इस बहस पर सात फरवरी को ही सीएम जवाब देंगे।
बजट सत्र के दौरान विपक्ष पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में बनाए गए संभाग और जिलों को खत्म करने, ईआरसीपी का एमओयू सार्वजनिक नहीं करने, राइजिंग राजस्थान में फर्जी एमओयू करने, अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद करने सहित कांग्रेस विधायकों को नहीं बुलाने जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर हावी रहेगा।
विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष के हमले का जवाब देने के लिए सरकार ने रणनीति तैयार की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों को हिदायत दी कि वे अब नए नहीं रहे इसलिए जवाब देने से पहले विधानसभा में पूरी तैयारी से आएं। सीएम ने मंत्रियों-विधायकों को साफ कहा कि सभी को सदन में उपस्थित रहकर प्रतिपक्ष के हर हमले का तथ्यों के साथ जवाब देना है।
Updated on:
31 Jan 2025 08:44 am
Published on:
31 Jan 2025 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
