25वें दिन भी जारी किसान आंदोलनआज भी अनशन पर रहे आंदोलनकारीकल राजस्थान के कई जिलों से आएंगे और किसानभवन निर्माण मजदूर यूनियन के राजस्थान और हरियाणा के कार्यकर्ता आंदोलन में शामिलमहाराष्ट्र का एक जत्था भी हुआ आंदोलन में शामिल
दिल्ली जयपुर राजमार्ग. 48 पर किसान आंदोलन 25वें दिन भी जारी रहा। कड़कती सर्दी और बारिश में भी किसानों का हौसला कायम है। किसानों का क्रमिक अनशन बुधवार को भी जारी रहा। 11 बजे को बैठे अनशनकारियों का अनशन तुड़वाकर नए 11 अनशनकारियों ने बागडोर थामी। चौबीस घन्टे के बैठने वालों में भगवान सहाय यादव, भाग चंद सुन्दा, हनुमान चाँदीवाल, मास्टर शेर सिंह, कविता आर्या, पवन, बालकिशन, काशीराम सहारण, कुम्भाराम जाखड़, ओमप्रकाश नेहरा, विकाश पूनिया शामिल थे।
आज की आमसभा को कई किसान नेताओं व आंदोलन का समर्थन करने वाले आगंतुकों ने सम्बोधित किया। सभी ने किसान एकता को बल देकर इस ऐतिहासिक आंदोलन को और तेज करने की बात कही। साथ ही आंदोलन के अनुशासन को लगातार बनाए रखने की अपील की। भवन निर्माण मजदूर यूनियन के राजस्थान और हरियाणा कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में आंदोलन में शामिल हुए। विधायक चेतन डूडी और गोविन्द राम मेघवाल भी अपने सैंकड़ों किसानों के साथ आंदोलन में शामिल हुए। गुरुवार को राजस्थान के कई जिलों के किसान ट्रैक्टर मार्च करते हुए शाहजहाँपुर.खेङ़ा बॉर्डर पहुंचेंगे। महाराष्ट्र के किसानों का भी एक जत्था आज आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंचा।