17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नामांकन वापस लेने को राजी हुए कन्हैया, भाजपा ने बनाया प्रदेश मंत्री

धरियावद में टिकट नहीं मिलने से नाराज दिवंगत विधायक गौतम मीणा के पुत्र कन्हैया लाल मीणा ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर किया था। मगर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां व अन्य वरिष्ठ नेताओं के समझाने पर कन्हैया अपना नामांकन वापस लेने को राजी हो गए हैं। इसके बाद भाजपा ने उन्हें तोहफा देते हुए प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश मंत्री बना दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Oct 10, 2021

नामांकन वापस लेने को राजी हुए कन्हैया, भाजपा ने बनाया प्रदेश मंत्री

नामांकन वापस लेने को राजी हुए कन्हैया, भाजपा ने बनाया प्रदेश मंत्री

जयपुर।

धरियावद में टिकट नहीं मिलने से नाराज दिवंगत विधायक गौतम मीणा के पुत्र कन्हैया लाल मीणा ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर किया था। मगर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां व अन्य वरिष्ठ नेताओं के समझाने पर कन्हैया अपना नामांकन वापस लेने को राजी हो गए हैं। इसके बाद भाजपा ने उन्हें तोहफा देते हुए प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश मंत्री बना दिया है। पूनियां ने देर शाम उन्हें इस पद पर नियुक्ति देने के आदेश जारी किए।

हालांकि वल्लभनगर में अभी तक भाजपा से बागी होकर आरएलपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे उदय लाल डांगी राजी नहीं हो पाए हैं। यहां रणधीर भींडर भी चुनाव मैदान में हैं, जिसकी वजह से भाजपा की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। भाजपा ने यहां हिम्मत सिंह झाला को मैदान में उतारा है। डांगी ने पहले निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था, लेकिन बाद में आएलपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसके बाद उनके टिकट लेने की उम्मीदें काफी कम थी। अभी तक डांगी नामांकन वापसी को लेकर राजी नहीं हुए हैं।

दो दिन तक मेवाड़ में ही जमे रहे पूनियां

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां दो दिन के मेवाड़ दौरे पर रहने के बाद रविवार दोपहर को जयपुर लौटे हैं। उन्होंने राजेंद्र राठौड, सुशील कटारा, चंद्रवाना आक्या अर्जुन लाल मीणा, अमृत मीणा इत्यादि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रणा कर कन्हैया लाल मीणा को मनाने में सफल रहे। कन्हैया लाल नामांकन वापस लेकर खेत सिंह मीणा के साथ चुनाव प्रचार में मजबूती से जुटेंगे।