6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Icai Ca Results: अक्षय जैन ने फर्स्ट रैंक लाकर बढ़ाया पाली का मान, जोधपुर की पूजा की 10वीं रैंक

Icai Ca Results: भारतीय सीए संस्थान नई दिल्ली ने बुधवार को सीए फाइनल और इंटरमीडिएट मई 2023 की परीक्षा का परिणाम जारी किया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Jul 06, 2023

CA Final And Intermediate May 2023 Exam Result Released

अक्षय जैन ने सीए फाइनल परीक्षा में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया

जयपुर/ पत्रिका। Icai Ca Results: भारतीय सीए संस्थान नई दिल्ली ने बुधवार को सीए फाइनल और इंटरमीडिएट मई 2023 की परीक्षा का परिणाम जारी किया। सीए फाइनल में अहमदाबाद के जैन अक्षय रमेश ने और इंटरमीडिएट में हैदराबाद के वाई गोकुल ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की। अक्षय मूलरूप से पाली शहर के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : भू-अभिलेख निरीक्षक बने अनुंसधान अधिकारी, काट खाया पर संदिग्ध नहीं छोड़ा

सीए फाइनल ग्रुप-1 में 57,067 में से 6,795 स्टूडेंट और ग्रुप-2 में 61,844 में से 19,438 स्टूडेंट ने परीक्षा पास की। वहीं 25, 841 स्टूडेंट्स् में से 2,152 स्टूडेंट ने दोनों ग्रुप की परीक्षा पास की। रिजल्ट के अनुसार देशभर में 13,430 स्टूडेंट सीए बने हैं। सीए इंटरमीडिएट ग्रुप-1 में 1,00,781 में से 19,103 स्टूडेंट ने और ग्रुप-2 में 81,956 में से 19,208 स्टूडेंट ने परीक्षा पास की।

पूरा कोर्स पढ़ें, मॉक टेस्ट देना महत्वपूर्ण
सीए फाइनल परीक्षा में देश में पहला स्थान पाने वाले अक्षय जैन राजस्थान के पाली शहर के मूल निवासी हैं। अक्षय नवंबर 2019 में इंटरमीडिएट में 800 में से 696 नंबर प्राप्त कर देश में टॉपर रह चुके हैं। अक्षय का कहना है कि इंटरमीडिएट में सफलता के बाद इन्टर्नशिप के दौरान भी तैयारी जारी रखी। पूरे कोर्स को पढ़ें क्योंकि परीक्षा में किसी भी टॉपिक से कुछ भी पूछा जा सकता है। मॉक टेस्ट भी काफी मददगार होते हैं। शुरुआत में जॉब से करने की योजना है। अनुभव के बाद खुद की प्रैक्टिस शुरू करना चाहूंगा।

यह भी पढ़ें : मेजा बांध की दायीं नहर में मलबा डालने पर खनन कम्पनी को नोटिस


प्रवासी छात्रों की मदद को तैयार
पाली जिले में मारवाड़ जंक्शन के पंचेटिया गांव के रहने वाले कल्पेश जैन (23) ने फाइनल परीक्षा में पहले अटैम्प्ट में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कल्पेश ने 800 में से 603 अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि रोज 10 से 11 घंटे पढ़ता था। मैं राजस्थानी मूल के बच्चों की मदद के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा। चेन्नई में बसे कल्पेश के पिता गौतमचंद संचेती मेडिकल उपकरणों का व्यापार करते हैं।


पूजा चेन्नई में रहकर कर रही थी पढ़ाई

राजस्थान मूल की पूजा नागौरी ने सीए फाइनल में दसवीं रैंक प्राप्त की है। मूल रूप से वे इंजीनियर हैं। पूजा को 800 में 550 अंक मिले। पूजा मूल रूप से जोधपुर जिले की पीपाड़ सिटी की रहने वाली हैं। पूजा ने चेन्नई से इंजीनियरिंग की और एक साल सॉफ्टवेयर कंपनी में काम किया।