5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला दिवस के उपलक्ष्य में कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन

महिला चिकित्सालय के प्रांगण में कैंसर जागरूकता पर संवाद का आयोजन किया ,जिसमें जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर रही।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

Mar 10, 2024

msg1592390087-37953.jpg

,,

महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ एवं महिला चिकित्सालय, सांगानेरी गेट में कैंसर जागरूकता संवाद एवं रैली का आयोजन हुआ। राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री राकेश शर्मा ने बताया कि महिला चिकित्सालय के प्रांगण में कैंसर जागरूकता पर संवाद का आयोजन किया। जिसमें जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक डॉ आशा वर्मा ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ मोहन मीणा, प्रमुख औकोलॉजी विभाग ने महिलाओं में कैंसर के कारणों एवं बचाव के उपाय से अवगता कराते हुए कैंसर से बचाव के लिए समय रहते स्क्रीनिंग कराये जाने पर जोर दिया। महिला चिकित्सालय में स्क्रीनिंग के माध्यम से अब तक 21 महिलाओं में कैंसर के लक्षण ज्ञात किये। 9 से 14 वर्ष की आयु की बालिकाओं में सर्वाइकल कैंसर के टीके लगाये जाकर उन्हें जीवन में इस असाध्य बीमारी से बचाया जा सकता है।

मुख्य अतिथि सौम्या गुर्जर की ओर से महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं स्व की पहचान कर आत्म सम्मान के साथ समाज में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया की महिलाएँ समाज के हर क्षेत्र में आबे बढ़ रही है। जयपुर महापौर के नाने जयपुर को स्वच्छ बनाने के संकल्प को दोहराया एवं किचिन गार्डनिंग के माध्यम से गीले कचरो को कम्पोस्ट में परिवर्तिकर करने एवं आर्गेनिक सब्जियों पैदा कर समाज स्वस्थ एवं स्वच्छ रखने के स्वंय के प्रयासों से अवगत कराया। चिकित्सालय की स्वच्छता एवं समुचित व्यवस्था को देखकर उनके द्वारा चिकित्सालय अपेक्षक डॉ आशा वर्मा एवं चिकित्सालय अधिकारियों कर्मचारियों की प्रशंसा की। डॉ आशा वर्मा द्वारा चिकित्सालय के कैंसर जागरूकता पर किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराते हुए सभी का समाज को जागरूक करने के लिए आह्वान किया।

राजेश पंजाबी नसिंग अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए सभी आगन्तुक अतिथियों एवं नर्सिंग छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की संयोजक सरोज यादव द्वारा सामाजिक सरोकार के किये जा रहे कार्यक्रमों एवं महासंध की भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अनुराधा शर्मा, महाध कोषाध्यक्ष, भारती, रजिष्ट्रार नर्सिंग काउन्सिल रहें। कार्यक्रम संचालन रेखा चावला एवं समा सैनी द्वारा किया गया। संवाद सत्र के पश्चात महिला चिकित्सालय से सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज तक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें 400 नर्सिंग छात्र, नर्सिंग अधिकारी, चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें। इस अवसर महासंघ के संगठन मंत्री विजय सिंह, राजस्थान राज्य नर्सिंग एसोसिएशन के रामवीर सिंह, सुरेश मीणा, कजोडमल यादव, मालीराम, कमलेश चौधरी, निर्मला देवी, लक्ष्मी शर्मा सहित अनेक चिकित्सक, नर्सिंग कर्मी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।