
रामनिवास बाग की पार्किंग में गाड़ी खड़ा करना हुआ महंगा, एक जनवरी से 4000 रुपए लगेंगे कार खड़ी करने के
अश्विनी भदौरिया. जयपुर। रामनिवास बाग की पार्किंग में कार खड़ी करने के लिए एक जनवरी से 4000 रुपए खर्च करने होंगे। जेडीए यहां पर पैसे बढ़ाने का मन बना चुका है। साथ ही इसकी जानकारी अधिक से अधिक कार वाहन चालकों तक पहुंचे, इसके लिए पार्किंग स्थल पर बोर्ड भी लगा दिया है। हालांकि परकोटा के लोगों ने इस फैसले का विरोध करना भी शुरू कर दिया है।
चौड़ा रास्ता निवासी रामकिशन सोनी ने बताया कि अभी तक 1500 रुपए लिए जाते थे, अब चार हजार रुपए समझ से परे हैं। लोगों का तो यहां तक कहना है कि जितने पैसे गाड़ी पार्किंग के लिए खर्च करेंगे, उतनी तो गाड़ी की किश्त आती है।
परकोटा में पहले से ही गाड़ी पार्किंग की समस्या है, लेकिन नए साल से जिस तरह से पार्किंग की कीमतों में इजाफा होने जा रहा है वो लोगों के गले नहीं उतर रहा। हालांकि करीब छह माह पहले जेडीए ने पार्किंग शुल्क बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन तत्कालीन विधायक मोहन लाल गुप्ता ने जेडीए अधिकारियों से बात कर शुल्क बढऩे नहीं दिया था।
ये तर्क
-पार्किंग संभाल रहे लोगों का कहना है कि पार्किंग 24 घंटे गाड़ी खड़ी करने के लिए नहीं है। लोगों ने अपने गैराज तो किराए पर दे दिए और यहां पर 1500 रुपए महीने में गाड़ी पार्क कर रहे हैं।
अभी ये रेट
-25 रुपए पहले दो घंटे के, इसके बाद प्रति घंटे सात रुपए अतिरिक्त
-1300 रुपए मासिक पास, सुबह से शाम तक के लिए
-1500 रुपए मासिक शुल्क लेते थे अब तक लोगों से २४ घंटे वाहन खड़ा करने का
एक जनवरी से
-1500 रुपए मासिक पास, सुबह से शाम के लिए
-4000 रुपए मासिक शुल्क लगेगा 24 घंटे वाहन खड़ा करने के लिए
पहले से 24 घंटे की कोई रेट तय नहीं थी। एक जनवरी से 4000 रुपए लिए जाएंगे। पार्किंग को गैराज की तरह उपयोग किया जा रहा है। इससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। बीते दो साल से पार्किंग की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है।
-मोहित चौधरी, अधिशाषी अभियंता, जेडीए
Published on:
17 Dec 2018 07:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
