22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बागेश्वर धाम प्रमुख Dhirendra Shastri पर राजस्थान में दर्ज हुआ केस, पढ़िए क्या दिया भड़काउ भाषण

Dhirendra Shastri: उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि यहां दिए आपत्तिजनक भाषण माानते हुए धार्मिक हिंसा भड़काने वाला बयान माना है। इसके बाद पुलिस ने शहर के हाथीपोल थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

2 min read
Google source verification
बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री पर राजस्थान में दर्ज हुआ केस, पढ़िए क्या दिया भड़काउ भाषण

बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री पर राजस्थान में दर्ज हुआ केस, पढ़िए क्या दिया भड़काउ भाषण

जयपुर. बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर उदयपुर में केस दर्ज किया गया है। दरअसल, एक दिन पहले हुई धर्मसभा में दिए भाषण को लेकर पुलिस ने उनपर केस दर्ज किया है। गुरुवार को उदयपुर में नवसंवत्सर और चेटीचंड के मौके पर शोभायात्रा निकालने के बाद गांधी ग्राउंड में धर्मसभा का आयोजन हुआ था। धर्मसभा में पंडित धीेरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सभा में राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़ के किले में 100 हरे झंडे लगे होने की बात कहते हुए वहां भगवा झंड़ा फहरान का आहृवान किया था।

उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि यहां दिए आपत्तिजनक भाषण माानते हुए धार्मिक हिंसा भड़काने वाला बयान माना है। इसके बाद पुलिस ने शहर के हाथीपोल थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा दिए गए भाषण के बाद कुछ युवाओं ने कुम्भलगढ़ किले पर गुरुवार रात में उत्पाद मचाने की कोशिश की है। इसके बाद केलवाड़ा थाने में 5 युवाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन ठाकुर को सुनने उमड़ी भीड़, मंच से कहा-धर्म विरोधियों को भारत से बाहर भेजना होगा

इसके अलावा उन्होने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर कहा, कोई मिटा देगा तो क्या हम डर जाएंगे, एक कन्हैया तो धोखे से चला गया, लेकिन यहां तो अब हर घर में कन्हैया होगा। उदयपुर शहर के गांधी ग्राउंड में गुरुवार को धर्मसभा का आयोजन किया जिसमें धर्मसभा में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, उत्तम स्वामी समेत कई साधू संत मौजूद रहे। इसी मौके पर शास्त्री ने कहा कि डरते तो हम किसी के बाप से नहीं हैं, हम कुम्भलगढ़ किले में भी भगवा झंडा लगवाकर मानेंगे। इसके अलावा धीरेन्द्र शास़्त्री ने उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर कहा था कि क्षमा कीजिएगा। एक कन्हैया धोके से चला गया। अब घर-घर कन्हैया बैठा है।

यह भी पढ़ें : RU छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी की फेसबुक आईडी हैक, आपत्तिजनक पोस्ट से हड़कंप

यहां रहना है तो जय श्रीराम कहना होगा
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, देश में रहने वाले सनातनियों को कोई बांट नहीं सकता है। हम को एक रहकर हिन्दुत्व के लिए लड़ना होगा ओर एकजुट रहना होगा। हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहा जाएगा। हिंदू को जागना होगा। हम सभी को मिलकर भारत देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना होगा, हमारा देश सनातनियों व वीरों की धरती है। हमारे युवाओं का जागना होगा और धर्म की रक्षा के लिए आगे आना ही होगा।

यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, अब इन दो जिलों में सरकारी विद्यालयों के बदले जाएंगे पुराने नाम


मुकदमा दर्ज कर लिया है

उदयपुर एसपी विकास शर्मा का कहना है कि पुलिस ने खुद प्रसंज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है। तथ्य मिले है कि धर्मसभा में आपत्तिजनक भाषण दिया गया है। इस मामले में जांच हो रही है इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कुछ युवाओं का गिरफ्तार किया है, जांच के बाद स्थिति साफ कर दी जाएगी


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग