राजधानी जयपुर में पिछले महीने कालवाड़ रोड़ पर एक बोलेरो जल गई थी।
जयपुर। राजधानी जयपुर में पिछले महीने कालवाड़ रोड़ पर एक बोलेरो जल गई थी। जिसमें बैठे अफसर की मौत हो गई थी। अफसर की संदिग्ध तरीके से मौत हुई थी। क्योंकि उसे बोलेरो से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और वह बोलेरो में जिंदा जल गया। पुलिस की ओर से अब तक मामले की जांच की जा रही है। लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि यह हत्या है या हादसा। इसे लेकर अब तक पुलिस जांच कर रहीं है।
वहीं अब एक महीने बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के पिता की ओर से अब अपनी बहु सहित चार जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। परिवादी खातीपुरा निवासी गोपाल लाल ने इस्तगासे के जरिए मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके बेटे राहुल चौधरी की मौत हादसा नहीं है। उसकी हत्या की गई है। चौकानें वाली बात यह है कि उसकी हत्या मेरी बहु ने अपने लोगों के साथ मिलकर की है। साजिश रचकर हत्या की गई है।
पीड़ित पिता की ओर से आरोप लगाया गया है कि उसका बेटा राहुल चौधरी अकाउंट ऑफिसर था। उसकी पत्नी माया चौधरी उससे 700 वर्गगज का प्लॉट अपने नाम कराना चाहती। 7 अगस्त को उसके बेटे ने उसे यह बताया था। उसके अगले दिन 8 अगस्त को राहुल अपनी पत्नी को आंखों के डॉक्टर के पास दिखाने के लिए गया था। जिसके बाद कालवाड़ रोड पर वह बोलेरो में जिंदा जल गया। उसे बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला। ऐसे में उसकी साजिश के तहत हत्या की गई है। पिता ने आरोपी पत्नी माया चौधरी, गणपत चौधरी, बाबूलाल और झिमकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।
कालवाड़ रोड पर पिछले महीने बोलेरो जलने का मामला सामने आया था। जिसमें अफसर जिंदा जल गया था। पुलिस की ओर से आग लगने के कारणों की जांच की गई। लेकिन मुख्य कारण क्या रहे। यह अब तक जांच का विषय है। पहले माना गया कि शार्ट सर्किट की वजह से हादसा हो सकता है। लेकिन सवाल उठे कि अगर ऐसा था तो अफसर बोलेरो में से बाहर निकल सकता था। लेकिन निकल क्यों नहीं सका। ऐसे कई सवालों ने पूरे मामले को सवालों के घेरे में ला दिया। ऐसे में अब पुलिस पूरे मामले की जांच हर एंगल से कर रहीं है।