
परिंडे बांधकर मनाया स्थापना दिवस
परिंडे बांधकर मनाया स्थापना दिवस
जयपुर।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पार्टी का स्थापना दिवस परिंडे बांध कर मनाया। राजधानी जयपुर में बनीपार्क स्थित कार्यालय में सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष हेम सिंह शेखावत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। कार्यालय में शेखावत सहित अन्य कार्यकर्ताओं कार्यालय परिसर में बेजुबान पक्षियोंं के लए परिंडे बांधे और मिठाई बांधी।
...............................
एनजीओ को भेंट किया बीस हजार का चेक
जयपुर
एनएवी बैक ऑफिस की ओर से चलाए जा रहे हम लाएंगे खुशियां अभियान के तहत हनुमान सेवा समिति को सार्वजनिक आयोजनों में उपयोग के लिए बर्तनों की खरीद के लिए बीस हजार का चेक भेंट किया गया। समिति की ओर से विभिन्न आयोजनों के लिए निशुल्क बर्तन उपलब्ध करवाए जाते हैं। इस मौके पर एनएवी की ओर से कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट सुमित विजय के निर्देशन में विकास खंडेलवाल,अविनाश एन्थेनी, ऋषभ महषि, ऋतुराज खेडावति, रवि ढींढवाल, दीपांशू अग्रवाल, निखिल बोथरा, विद्याधर राजपुरोहित, तरूण चतुर्वेदी, हिमांशु पालीवाल, अजय शर्मा और भारत शांडिल्य उपस्थित थे। सुमित विजय ने बताया कि कंपनी की ओर से नियमित रूप से सामाजिक सरोकारों के विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं, इसी क्रम में बर्तन खरीद के लिए चेक दिया गया है।
एनवायरमेंट ऑफ टुमॉरो पर सेमिनार का आयोजन
जयपुर। मणिपाल यूनिवर्सिटी और एशिया पैसिफिक आर्किटेक्चर फेस्टिवल ब्रिस्बेन की ओर से संयुक्त रूप से एनवायरमेंट ऑफ टुमॉरो विषय पर आयोजित सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें देश के तीन प्रख्यात आर्किटेक्ट्स विशिष्ट मुख्य वक्ता थे जिन्होंने भारत के निर्मित पर्यावरण के नैतिक भविष्य के बारे में संबोधित किया। जिसमें जलवायु परिवर्तन, पर्यावरणीय गिरावट और संसाधन कुप्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया गया था। इस अवसर पर प्रख्यात वक्ता एआर.अक्षय कौल, लैंडस्केप आर्किटेक्ट, एआर.चित्रा विश्वनाथ, बायोमे एनवायरमेंटल सॉल्यूशन्स बैंगलोर और एआर. संजय प्रकाश प्रिंसिपल कंसल्टेंट स्टूडियो फॉर हैबिटेट फ्यूचर्स आर्किटेक्ट्स एंड इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड थे। कार्यक्रम में मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर की डीन एफओडी डॉ. मधुरा यादव ने भाग लिया, जिन्होंने संदर्भ स्थापित करके बातचीत शुरू की। कार्यक्रम का कॉर्डिनेशन एफओडी से डॉ. रिचा और एआर. रौनक पी. ने किया। पैनल डिस्कशन में दर्शकों ने भी हिस्सा लिया।
Published on:
09 Apr 2022 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
