
सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट फ़ैज़ा अमन खान ने अभिनेत्री अलाया मनसा संग बिखेरा जलवा
जयपुर। सोशल मीडिया पर इन दिनों कई फैशन स्टाइलिस्ट मिल जाएंगे, जिनमें से कुछ ने यूनिक स्टाइल से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है। इन्हीं में से एक हैं फ़ैज़ा अमन खान (Faiza aman khan), जो न केवल एक फैशन स्टाइलिस्ट हैं, बल्कि एक इवेंट प्लानर भी हैं। उनके फैशन स्टाइलिस्ट पहलुओं की बात करें तो उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। डिजाइनिंग और स्टाइलिंग आउटफिट्स से लेकर फैशन शो की मेजबानी तक, उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में अनोखी छाप छोड़ी है।
उन्होंने कई सेलेब्रिटीज़ को स्टाइल किया है, जिनमें से एक अभिनेत्री अलाया मनसा भी हैं। हाल ही में हुए चेन्नई के अवार्ड नाइट, बिहाइंडवुड्स गोल्ड टीवी एंड डिजिटल अवार्ड्स के लिए अलाया को स्टाइल किया। इस दौरान फ़ैज़ा ने अभिनेत्री को फ्लेयर्ड स्लीव्स और गोल्डन एक्सेसरीज़ के साथ एक ब्लैक इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में स्टाइल किया।
फ़ैज़ा कहती हैं, "अलाया मनसा के साथ मैंने कई बार काम किया है, जो बहुत ही इंटरेस्टिंग रहा है। वह मुझे कई नई चीजों को आजमाने की अनुमति देती है। सच में, वह एक डीवा हैं, जो किसी भी पोशाक के साथ सभी तरह के लुक को कैरी करने की कला जानती हैं।" फ़ैज़ा ने अभिनेत्री को उनके म्यूजिक वीडियो, 'काठड़ी' (Kaathadi) के लिए भी स्टाइल किया है।
वहीं, उन्होंने दिव्या भारती, वाणी भोजन, याशिका आनंद, साक्षी अग्रवाल, दर्शन गुप्ता, शेरिन श्रृंगार, शालू शामू, शुभिक्षा, शुभ्राक्ष, गोपीनाथरवी, वीजे पारू, नमिता, पावनी, दिव्या गणेश जैसे अन्य सेलेब्स के साथ भी काम किया है। एक इवेंट प्लानर के रूप में फ़ैज़ा खान ने हाल ही चेन्नई में एक स्टार-स्टड फैब स्टार आइकोनिक अवार्ड शो का आयोजन किया, जिसमें सतीश, ब्रिगिडा, एम एस भास्कर, साई धीना, कला मास्टर, सुजा वेरुने, सिद्धू, श्रेया अंचन आदि शामिल थे। उल्लेखनीय है कि फ़ैज़ा ने 453 मॉडलों के साथ फैशन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एशियाई और भारतीय रिकॉर्ड बुक में एक रिकॉर्ड बनाया है, जो सफलतापूर्वक चला।
Published on:
18 May 2023 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
