बीमा नियामक इरडा पॉलिसीधारकों के लिए अगस्त में दो बड़ी सुविधाएं शुरू करने जा रहा है। इसके तहत दो ऑनलाइन प्लैटफार्म- हेल्थ क्लेम्स एक्सचेंज और बीमा सुगम शुरू किए जाएंगे। इनकी मदद से सभी तरह के बीमा खरीदने से लेकर दावा निपटान के मामलों को आसानी से सुलझाया जा सकेगा।
बीमा नियामक इरडा पॉलिसीधारकों के लिए अगस्त में दो बड़ी सुविधाएं शुरू करने जा रहा है। इसके तहत दो ऑनलाइन प्लैटफार्म- हेल्थ क्लेम्स एक्सचेंज और बीमा सुगम शुरू किए जाएंगे। इनकी मदद से सभी तरह के बीमा खरीदने से लेकर दावा निपटान के मामलों को आसानी से सुलझाया जा सकेगा।
हेल्थ एक्सचेंज: इसके जरिए स्वास्थ्य बीमा दावों को दाखिल करने की प्रक्रिया सरल किया जाएगा। पॉलिसीधारक और अस्पताल दावे की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे।
क्या है बीमा सुगम
यह एक आनलाइन पोर्टल है, जहां सभी बीमा कंपनियों के सभी इंश्योरेंस प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे, जिन्हें ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार खरीद सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म पर सभी तरह के बीमा खरीदने, दावा निपटान, बीमा और एजेंट पोर्टेबिलिटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। एजेंट के लिए भी पॉलिसी बेचने का भी विकल्प होगा।
ये इनका कहना
जयपुर के राजन ने बताया कि इन बड़ी सुविधाओं से ऑनलाइन पोर्टल पर काम आसान हो जाएंगे और बीमा खरीदने से लेकर दावा निपटान के मामलों को आसानी से सुलझाया जा सकेगा।